sad message in hindi | सेड मैसेज इन हिंदी
अक्सर बैठे -बैठे खुद से ही मैं रूठ जाता हूँ ...
एक तेरे ना होने के ख्याल से मैं टूट जाता हूँ !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Sad Line शायरी 😎 😎
किस काँधे पर अश्क बहाऊँ शाम गए...
किस को अपने ज़ख़्म दिखाऊँ, शाम गए...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
होने लगा है हिसाब, नफे और नुकसान का
मासूम सी मोहब्ब़त, व्यापार हो गई ....😊
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Hard Sad शायरी Status
अगर कसमें सच होती...
तो सबसे पहले ख़ुदा मरता !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अपनी ज़बाँ से कुछ न कहेंगे चुप ही रहेंगे आशिक़ लोग...
तुम से तो इतना हो सकता है, पूछो हाल बेचारों का...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
sad shayari hindi, 2 line
हम भूल सके हैं न तुझे भूल सकेंगे...
तू याद रहेगा... हमें हाँ याद रहेगा...!!
#Heartbroken
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हम किसी दर पे न ठिटके , न कहीं दस्तक दी...
सैकड़ों दर थे मिरी जाँ... तिरे दर से पहले...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
shayari, sad girl
सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं...
और सितम ये , कि हम तुम्हारे हैं...!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
चाहता हूँ कि भूल जाऊँ तुम्हें
और ख़ुद भी न याद आऊँ तुम्हें,
जैसे तुम सिर्फ़ इक कहानी थीं,
जैसे मैं सिर्फ़ इक फ़साना था...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Sad Shayari Love wala
कहीं तो कोई होगा जिस को अपनी भी ज़रूरत हो...
हर इक बाज़ी में दिल की हार हो ! ऐसा नहीं होता...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम बिना हथेली की हर लकीर प्यासी है,
तीर पार कान्हा से दूर राधिका सी है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सैड शायरी फॉर वाइफ इन हिंदी
रात की उदासी को, आँसुओं ने झेला है....
कुछ गलत ना कर बैठे.... मन बहुत अकेला है....😒
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ये क्या है, जो आँखों से रिसता है,
कुछ है भीतर, जो यूँ ही दुखता है...
कह सकता हूं... पर , कहता भी नहीं...
कुछ है घायल... जो यहाँ सिसकता है....
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Sad शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
कब लौटा है बहता पानी, बिछड़ा साजन, रूठा दोस्त....
हम ने उस को अपना जाना... जब तक हाथ में दामाँ था...!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हमने तुम्हारी खामोशी भी पढ़ ली,
तुम हमारे अल्फाज भी नही समझ पाए...✍🏻✍🏻
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई
मिला था कोई सर-ए-राह अजनबी की तरह ,
अज़ीज़ लगता है जो मुझ को ज़िंदगी की तरह ...
वो एक शख़्स अँधेरों में जिस ने छोड़ दिया
वो अब भी रहता है आँखों में, रौशनी की तरह ...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हम कौन किसी के होते हैं
कोई हमको याद करेगा क्यूं,
अपने दो आंसू भी हम पर
कोई बरबाद करेगा क्यूं...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Very Sad SMS on life
उस मांझी को भी गिला हमसे,
मंझधार में जिसने छोड़ दिया...!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम मेरे लिए अब कोई इल्ज़ाम न ढूँडो ,
चाहा था तुम्हें... इक यही इल्ज़ाम,बहुत है !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Very Sad Sms on life in Hindi
सारी दुनिया के हैं वो मेरे सिवा...
मैं ने दुनिया छोड़ दी जिन के लिए...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जाने रूठ के बैठा है दिल का चैन कहाँ,
मिले तो उस को हमारा, कोई सलाम कहे...!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box