sad status in hindi for life partner | सेड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ पार्टनर

.
0

sad status in hindi for life partner | सेड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ पार्टनर

sad status in hindi for life partner | सेड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ पार्टनर

सँभाले तो हूँ ख़ुद को , तुझ बिन मगर

जो छू ले कोई , तो बिखर जाऊँ मैं....!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

गंभीर स्टेटस इन हिंदी Motivational

तेरे दर से उठ कर जिधर जाऊँ मैं

चलूँ दो क़दम और ठहर जाऊँ मैं...

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

हर दिल में छुपा है तीर कोई , हर पाँव में है ज़ंजीर कोई...

पूछे कोई इन से ग़म के मज़े... जो प्यार की बातें करते हैं ...!!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

जीवनसाथी के लिए दो शब्द

जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई...

दिल की दिल में ही रही, बात न होने पाई...!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मैं देर तक तुझे ख़ुद ही न रोकता लेकिन,

तू जिस अदा से उठा है , उसी का रोना है ...!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

जिंदगी से जुड़े स्टेटस

किसी का यूँ तो हुआ कौन उम्र भर फिर भी,

ये हुस्न ओ इश्क़ तो धोका है सब , मगर फिर भी...!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

तन्हाइयाँ तुम्हारा पता पूछती रहीं

शब-भर तुम्हारी याद ने , सोने नहीं दिया ।।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

लाइफ पार्टनर स्टेटस इन हिंदी

वो अच्छा है तो बेहतर,बुरा है तो भी कबूल...

मिज़ाज-ए-इश्क में, ऐब-ए-मेहबूब देखे नही जाते...!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

दास्तान ख़त्म होने वाली है ...

तुम मेरी , आख़िरी मोहब्बत हो...!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

जीवन भर का साथ शायरी

तेरे हर अंदाज अच्छे लगते हैं...

सिवाय नजर - अंदाज करने के...!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

कुचल के फेंक दो, आँखों में ख़्वाब जितने हैं...

इसी सबब से हैं हम पर , अज़ाब जितने हैं...!!

अजाब - दुख

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

दोस्ती ब्रेकअप स्टेटस इन हिंदी

कश्तियाँ हमने जला दी हैं, भरोसे पर तेरे...

अब यहाँ से नहीं लौट कर जाने वाले...!!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

ये कह कह के हम दिल को बहला रहे हैं...

वो अब चल चुके हैं... वो अब आ रहे हैं....

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी

कुछ तो कुदरत ने भी उनका हुस्न कातिल कर दिया,

एक तो गोरा रंग... उस पर तिल भी शामिल कर दिया....!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

किसी पत्थर में मूरत है ,कोई पत्थर की मूरत है...

लो हमने देख ली दुनिया, जो इतनी खूबसूरत है...!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

गंभीर स्टेटस इन हिंदी Life

जिसके दक्षिण,पूर्व ,पश्चिम तीनों ओर समंदर है,

उस दिल में भी आग लगी है...जाने कैसा मंजर है...💔

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

एक सीता का साथ है तो सबकुछ पास है,

जिंदगी कहते हैं जिसको , राम का बनवास है ।।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

सैड शायरी इन हिंदी फॉर लाइफ

कुछ लोग ख़यालों से चले जाएँ तो सोएँ...

बीते हुए दिन रात , न याद आएँ तो सोएँ...!!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

क्या कहूँ किस तरह से जीता हूँ...

ग़म को खाता हूँ , आँसू पीता हूँ...!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

सैड स्टेटस इन हिंदी २ लाइन्स

अब तो मुझे कोई ख्वाहिश भी नहीं..,

फिर भी दिल है कि कहीं लगता नहीं ..!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अब नही है कद्र कोई यहाँ किसी के एहसासों की...

हर किसी को फिक्र है तो बस मतलब के ताल्लुक़ातो की ...!!

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !