सदाबहार रोमांटिक शायरी | sadabahar romantic shayari
हसीन भी हो आप , खुशमिजाज भी हो आप...!
उस पर कमाल ये हैं, शायराना भी हो आप...!!
रोमांटिक वाली शायरी
तिनका सा मैं और समुन्दर सा इश्क़...!
डूबने का डर और डूबना ही इश्क़...!!
🎯नशे की आदत तेरी आँखों ने लगायी है....✨💖
🎯वरना हम भी कभी होश में जिया करते थे....✨💖
रोमांटिक ग़ज़ल शायरी
🎯फुर्सत अगर मिले तो समझना मुझे ज़रूर.....✨💖
🎯मैं तुम्हारी उलझनों का मुकम्मल इलाज हूँ.....✨💖
😘उनके नाम का गुलाल हवा में उड़ाया हमने,🌹
😘दूर से भी दोस्ती के रिश्ते को निभाया हमने...🌹
सदाबहार शब्द पर शायरी
🎯बहुत दूर जा चुकी हैं वो बाकी बस पैरो के निशान छोडें हैं.....✨💖
🎯मोहब्बत तो छुप के की थी उसने लेकिन सीनें में जख्म सरे-आम छोडें हैं.....✨💖
🎯अगर तूम वजह ना पूछो तो एक बात कहूं....✨💖
🎯बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता....✨💖
खासियत शायरी
तेरे हुसन पे कुर्बान हो जाऊ,
तेरी बाहों में बेजान हो जाऊ .
ऐसी नजाकत है तेरी सूरत की ,
कि मै तो तेरा गुलाम हो जाऊ .
तुम पर आया है तो खुशनसीब हो तुम,
यूँ हर किसी पर नहीं आता है मेरा दिल ..!!
अद्भुत शायरी
किस तरह ज़ज्बातों को काबू करूं
तुझे देखूं कि तुझे प्यार करूं..!!
खूबियां क्या गिनाए हम आपकी
यूँ तो जानलेवा सब अदाए आपकी..!!
हृदयस्पर्शी शायरी
""किसी के चेहरे की ख़ुशी को अपनी ख़ुशी समझना!!
""शायद इसी का नाम मोहब्बत है!!
मैं ज़िन्दगी तेरे एहसान में दबा ही रहा,,!!
एक उम्र गुज़री तेरा क़र्ज़ भी अदा करते करते,,!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
एक लाइन शायरी
🌹ना तेरी ख्वाहिश बनना है, ना तेरी ज़रूरत...!❤️
🌹मुझे तो बस तेरे सुकून की वजह बनना है...!!❤️
🎯क्यों करते हो मुझसे इतनी खामोश मोहब्बत.....✨💖
🎯लोग समझते हैं इसका कोई नही.....✨💖
देसी रोमांटिक शायरी
🎯एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खतम हो गया.....✨💖
🎯हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क हो गया.....✨💖
एक तेरे इश्क का तो रोग है मुझको,
बाकी रोगों का तो असर भी नहीं होता..!!
पढ़ने वाली रोमांटिक शायरी
ज़ौहर ना हो तो तलवार है फ़ौलाद का टुकड़ा!!
इंसान फ़क़त कहने से इंसां नहीं होता!!
🎯रुसवाई का डर है या अंधेरों से मुहब्बत खुदा जाने....✨💖
🎯अब मैं चाँद को अपने आँगन में उतरने नहीं देता....✨💖
Sadabahar Shayari Image
🎯उसकी मोहबत तो मुक़दर है, मिले न मिले....✨💖
🎯उसकी यादों से भी तो हो जाती है , तसल्ली दिल को....✨💖
🎯मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का जनाब....✨💖
🎯बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ....✨💖
रूमानी शायरी
💜उठती नहीं आँखे किसी और की तरफ...!🤕
💜पाबन्द कर गई किसी की नजर मुझे...!!🤕
💔💔💔💔
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
🎯बहुत दर्द देती है वो सजा....✨💖
🎯जो बिना खता के मिली हो....✨💖
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box