Shayari for teachers in hindi | शायरी फॉर टीचर्स इन हिंदी

Shayari for teachers in hindi | शायरी फॉर टीचर्स इन हिंदी

Shayari for teachers in hindi | शायरी फॉर टीचर्स इन हिंदी

गुमनामी के अंधेरो में पहचान बना दिया
दुनिया के ग़म से हमें अनजान बना दिया
देखो गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
!! हैप्पी टीचर्स डे !!

Gumnaami ke andheron me pehchan bana diya
Duniya ke gum se hamein anjaan bana diya
Dekho guru ne mujhe ek achha insan bana diya
!! Happy Teacher’s Day !!
---------------------------------------------------------

शिक्षक दिवस पर हास्य शायरी

जो बनाये हमें इंसान और
दे सही गलत की पहचान
देश के ऐसे निर्माता को करते हैं
कोटि कोटि प्रणाम
!! हैप्पी टीचर्स डे !!

Jo banaye humein insaan aur
De sahi galat ki pehchan
Desh ke aise nirmata ko karte hain
Koti koti pranam
---------------------------------------------------------

दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें।
है आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Diya gyaan ka bhandaar hamen, 
Kiya bhavishy ke lie taiyaar hamen. 
Hai aabhaaree un guruon ke ham, 
Jo kiya krtagy apaar hamen. 
Shikshak divas kee haardik shubhakaamanaen
---------------------------------------------------------

टीचर पर कुछ लाइन

शिक्षा से ही बन सकता है मेरा देश महान,
हमें शिक्षित बनाने में गुरु का होता योगदान.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Shiksha Se Hi Ban Sakata Hai Mera Desh Mahaan,
Hame Shikshit Banane Me Guru Ka Hota Yogdaan.
Shikshak Divas Ki Hardik Shubhkamanaye.
---------------------------------------------------------

बुद्धिमान 🤔 को बुद्धि देती और अज्ञानी 📜 को ज्ञान !!
शिक्षा 📜 से ही बन सकता हैं मेरा 🌏 देश महान !!

Buddhiman 🤔 ko buddhi deti aur agyani 📜 ko gyaan !!
Shiksha 📜 se hi ban sakata hai mera 🌏 desh mahan !!
---------------------------------------------------------

टीचर डे शायरी English

किसी 🤔 ने सच ही कहा है की एक 📜 किताब, एक कलम, एक बच्चा 👫 और !!
एक शिक्षक 🌏 दुनिया को बदल 💥 सकता है !!

Kisi 🤔 ne sach hi kaha hai ki ek 📜 kitaab, ek kalam, ek bachcha 👫 aur !!
Ek shikshak 🌏 duniya ko badal 💥 sakata hai !!
---------------------------------------------------------

Guru bina naa gyan mile
Guru bina naa disha nirdesh
Guru hi sarvopari hai, guru hi
Brahma, Vishnu aur Mahesh

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना

Happy Teacher Day 2022
---------------------------------------------------------

शिक्षक सम्मान शायरी

जितना मैं देता हूँ उनको
उसका कई गुना लौटाते है
प्रतिदिन वो प्यारे बच्चे
मुझे पाठ अनेक पढाते है
मैं सीखाता उन्हें एक पाठ
वे दस पाठ मुझे सीखाते है
---------------------------------------------------------

आप ही बताओ प्यारे मित्रों
सच्चा शिक्षक आप किसे अब पाते है
इतना ख्याल रखते हैं हमारा
बेशुमार प्यार करते हैं हमसे
जो आपकों सबसे आदर्श शिक्षक बनाता हैं
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---------------------------------------------------------

टीचर्स के लिए दो लाइन

कुछ लफ्जों बया नही होती
परमात्मा के समान हैं जिसकी काया
ऐसे गुरु वर कोटि-कोटि नमन
उनके पावन चरणों में सारा जीवन अर्पण
---------------------------------------------------------

एक बेहतरीन अध्यापक के साथ बिता एक पल
दिन रात एक कर पढ़े सैकड़ो दिनों से बेहतर हैं
हैप्पी टीचर्स डे 2021
---------------------------------------------------------

टीचर स्टूडेंट शायरी इन हिंदी

इस जहाँ के अँधेरे में
रौशनी दिखाते हैं आप
जब बंद हो जाते सारे रस्ते
नई राह सुझाते हैं आप
मात्र किताबी ज्ञान नही
असल में जीना सिखाते हैं आप
---------------------------------------------------------

गुरुवर की महिमा क्या कहूं, निर्मल गुरु से ही होय|
बिन गुरु के, जीवन कटु फल सा होय||
---------------------------------------------------------

टाइटल फॉर टीचर्स इन हिंदी

जीना सिखाते हैं शिक्षक
विद्या की कीमत बताते हैं शिक्षक
किताबों से कुछ नही होता
अगर शिक्षक मेहनत नही सिखाते
---------------------------------------------------------

किसी भी समाज का भविष्य 
माता-पिता और शिक्षक निर्धारित करते हैं.
शिक्षक वह मोमबत्ती हैं, 
जो स्वयं जलकर औरो को उजाला देती हैं.
---------------------------------------------------------

शिक्षक कभी मजिल तक नही पहुचते, 
वे तो मंजिल तक पहुचने वालों को तैयार करते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ