status hindi love For gf and bf - स्टेट्स हिंदी लव

0

status hindi love For gf and bf - स्टेट्स हिंदी लव

status hindi love For gf and bf - स्टेट्स हिंदी लव

तुझे बेवजह तो नहीं कह सकती,

तेरे ख्यालों में भी रहकर, मैंने सुकून पाया है..!

__________________________________________

एहसास करा देती है रूह, जिनकी बातें नहीं होती..!!

इश्क वो भी करते है जिनकी, मुलाकातें नहीं होती....!

__________________________________________

लव स्टेटस इन हिंदी फॉर वाइफ

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..

तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!

__________________________________________

मै हूँ.. दिल है.. तन्हाई है...

तुम भी होते तो अच्छा होता...

__________________________________________

फेसबुक स्टेटस हिंदी में Love

सनम बेखुमारी मे अब थोड़ा खुमार आ जाए.... 

तू बाहों मे आ जाए तो तबियत मे सुधार आ जाए....

__________________________________________

याद तो बहुत आ रही है तुम्हारी

तुम आओ तो लब्ज़ बयाँ करूँ ❤️

__________________________________________

दिलवाले लव स्टेटस

नायाब होते हैं वो मर्द जिनकी किरदार की खुशबू पाकर,

औरत खुद मोहब्बत का इज़हार करती हैं।

__________________________________________

तिनके सा मैं और समुन्दर सा इश्क़,

डूबने  का डर, और डूबना ही इश्क़!

__________________________________________

लव ❤😘 स्टेटस

तुमको जी भर के गर देख भी लूं 

मसला तो ये है की जी भरेगा क्या..❤

__________________________________________

नज़र का नज़र से नज़राना इश्क है 

नज़र का नज़र से नज़र  चुराना इश्क है!

बन्धन में डाल देते हैं अक्सर नज़र के नजारे

नज़र के नज़ारे में नज़र का डूब जाना इश्क है!

__________________________________________

ब्यूटीफुल लव स्टेटस

तुम्हारे साथ कल्पनाओं में जी कर,

हक़ीक़त में मरते रहते हैं हम...!!

__________________________________________

कैसे सो पायेगी वो आँखे,

जिसमे कोई जाग रहा हे।

__________________________________________

लव स्टेटस इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड

बहुत अजीब है यह बंदिशें मोहब्बत की;

कोई किसी को बहुत टूट कर चाहता है;

और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।

__________________________________________

हर एक रात को महताब देखने के लिए,

मैं जागता हूँ तेरा ख़्वाब देखने के लिए!

__________________________________________

Status for gf in English

न वो आ सके न हम कभी जा सके,

न दर्द दिल का किसी को सुना सके,

बस बैठे है यादों में उनकी,

न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके !!

__________________________________________

तुम मुझे ढूंढो मैं तुम्हे ढूंढता हूं...

हम मैं से शायद कही खो गया है कोई!

__________________________________________

लव स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड Download

किस ख़त में रखकर भेजूँ अपने इस बेबस इंतजार को,

बेजुबां है मेरा इश्क़ ढूंढता है बेहद ख़ामोशी से तुझे!

__________________________________________

अपनी "पसंद" की "पसंद" होना भी क्या खूबसूरत एहसास है...

के जिसे देखकर जीते है उसी पे मरते है...

__________________________________________

दबंग रोमांटिक लव स्टेटस इन हिंदी

तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम 

अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो

दीवाने हो जाएं जिसे पढ़ के हम , 

 कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो...!!

__________________________________________

तुझे याद करना भी एक एहसास है...

ऐसा लगता है जैसे तूँ हर पल मेरे पास है!

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !