true lines about life in hindi | ट्रू लाइन्स अबाउट लाइफ इन हिंदी

true lines about life in hindi | ट्रू लाइन्स अबाउट लाइफ इन हिंदी

true lines about life in hindi | ट्रू लाइन्स अबाउट लाइफ इन हिंदी

बुढ़ापे में रोटी आप की औलाद नही आपके दिए गए संस्कार खिलाएंगे..

इसलिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दीजिये और सही परवरिश कीजिये...!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ

आप अपनी जिंदगी में बस सुकुन ढूंढ़िए क्योंकि इंसान की जरूरतें तो कभी खत्म नही होतीं हैं।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

एक छोटी सी चींटी आपके पैर को काट सकती है पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते...

इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझें..वह जो कर सकता है, शायद आप ना कर पायें !

🙏🙏🙏good morning 🙏🙏🙏

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

True lines in English

माँ-बाप का बुढापा उनकी उम्र से नहीं..

    औलाद के रवैये से तय होता है!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

भरोसा टूटने की आवाज नहीं होती

लेकिन गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है.

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Emotional true lines about life

आप अपने लक्ष्य पर..कभी भी नहीं पहुँच पाएंगे, 

अगर..आप रास्ते में भोंकने वाले

हर कुत्ते को पत्थर मारेंगे.

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अगर इंसान शिक्षा से पहले संस्कार, व्यापार से पहले व्यवहार, भगवान से पहले माता-पिता को पहचान ले तो जिन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

True lines translate in hindi

यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने में सफल होता है, तो ऐसा मान लें कि आप उसके हाथ की कठपुतली हैं।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

घर के अंदर जी भर के रो लो

पर दरवाज़ा हँस कर ही खोलो...

क्योंकि लोगों को यदि पता लग गया कि तुम अंदर से टूट चुके हो तो वो तुम्हें लूट लेंगे !!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

True Line Shayari

जो इंसान दूसरों को हमेशा 

शक की निगाह से देखता है,

वो हकीकत में अपनी ही

बुराइयों को दूसरों में 

तलाश रहा होता है।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

रावण के पास सबकुछ था वह राम से हर चीज मे आगे था पर नही था तो चरित्र और वही वह हार गया ।

तारीफ चरित्र की होनी चाहिए,

चित्रों की नहीं क्योंकि

चित्र बनाने में कुछ दिन

लगते है और चरित्र

बनाने में पूरी जिंदगी।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

हार्ट टचिंग लाइन्स इन हिंदी

इंसान सफल तब होता है,

जब वो जरूरत और

चाहत के बीच का फर्क

समझ लेता

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

इंसान के पूरे जीवन में 2 प्रमाण पत्र उसके स्वयं के होते हुए भी वो स्वयं उन्हें लेने नहीं जा सकता...

जन्म का प्रमाण पत्र एवं 

मृत्यु का प्रमाण पत्र....!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

True line in Hindi English

मान-सम्मान हमारे व्यक्तित्व का सबसे अहम हिस्सा है..

ये एक निवेश की तरह है,

जितना हम दूसरो को देते है वो हमें

ब्याज सहित वापस मिलता है..!!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अगर रिश्तों में पूरी तरह से विश्वास, इमानदारी और समझदारी है तो..  

इन्हें निभाने के लिए वचन,कसम,नियम और-शर्तो की कोई जरुरत नहीं है !!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

True Lines in Hindi

किसी को खुश करने का..

मौका मिले तो खुदगर्ज ना बन जाना.

बड़े नसीब वाले होते है वो,

जो दे पाते है मुस्कान किसी चेहरे पर...!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

ऊँची उड़ान और खुला आसमान कितना भी सुन्दर क्यू ना हो, 

सुखद और सुकुन से भरा तो अपना छोटा सा बसेरा ही हैं...!!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

True lines on life in English

चाय में गिरे हुए बिस्कुट और

नजरों से गिरे इन्सान की...

पहले जैसी अहमियत नहीं रहती !!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

ज़िंदगी मे उँचाइया इत्तनी ही हो जितने में आपको लोग अपना बता सके..

क्योंकि बहुत लंबे पेड़ अक्सर छाँव भी देने के लायक नही होते.. !!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

True Lines About Life in Hindi English

अपने औलादों के लिये संपती बनाने के चक्कर में अपने भाई की संपती मत हड़पना..

हो सकता हैं बुढ़ापे में भाई ही हाथ पकड़कर जीवन की नईया पार करायें..!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

दुनिया का उसूल है,

जब तक काम है 

तब तक नाम है,

बाकी दूर से ही सलाम 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ