true lines in hindi | ट्रू लाइन्स इन हिंदी
ASI koi race nahi jise aap jeet nahi sakte
Aur aisi koi samsya nahi jise aap kar theek nahi sakte
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Universal Truth Quotes in Hindi
मुश्किलें हमेशा हारती हैं
संघर्ष करने वाले
हमेशा जीतते हैं!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ऐसे बनो कि लोग आपके
आने का इंतेजार करें
जाने का नहीं !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
भरोसा सब पर कीजिए लेकिन
सावधानी से क्योंकि कभी-कभी
खुद के दांत भी जीभ को काट लेते हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हार्ट टचिंग लाइन्स इन हिंदी
ऐसे ही कोई रेस नही जीता
था कछुआ खरगोश से उसकी
रफ्तार धीमी थी लेकीन निरंतर थी !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
एक तोता बोलता तो बहुत हैं लेकीन ऊंचा नहीं
उड़ सकता लेकीन एक बाज हमेशा शांत रहता
हैं और आसमान को छूने की काबिलियत
रखता हैं इसलिए जीवन में बाज बनो तोता नहीं !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
True Lines About Life in Hindi English
जिंदगी की पिच में जरा ध्यान से
खेलना सबसे करीब खड़े लोग ही
स्टंपिंग करते हैं !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी
है तो मेहनत पर विश्वास करें किस्मत
की आजमाइश तो जुए में होती हैं !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
True line Status
जिंदगी के हाथ नहीं होते,
लेकिन कभी-कभी वो ऐसा
थप्पड़ मारती हैं जो
पूरी उम्र याद रहता है !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
वक्त और हालात को
तुम्हारे आगे झुकना पड़े
कुछ ऐसा कर गुजरो ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
True Line Shayari
हर वो आवाज दबानी है साहेब
जिसने कहा था तुमसे नहीं होगा !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
संसार में ऐसी कोई भी
समस्या नहीं है जो आपके
मन की शक्ति से अधिक
शक्तिशाली हो !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
True lines translate in hindi
कहां होता है इतना तजुर्बा किसी
डॉक्टर के पास मां आवाज सुनकर
बुखार नाप लेती है !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कुछ ऐसे भी मिलेंगे लोग
यहां, जो सिर्फ तुम्हारे
सामने ही तुम्हारे होंगे !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
True lines Motivational
मिट्टी से बने हैं जनाब,
घमंड जचता नहीं हम पर !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
समझनी हैं जिंदगी ,
तो पीछे देखो !
जीनी हैं जिंदगी ,
तो आगे देखो !
लफ्ज ही होते हैं इंसान का आइना,
शक्ल का क्या,
वो तो उम्र और हालात के साथ अक्सर बदल जाती हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
True Lines about Life
जिस काम को करने में वर्तमान में
तो दर्द और भविष्य में खुशी होती है,
उस काम को करने के लिए काफी
अभ्यास की जरूरत होती हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जिंदगी में ऐसा भी वक्त आएगा जब
तुम्हें लगेगा सब खत्म हो गया हैं
उस वक्त मेरे दोस्त आपकी कहानी
की असली शुरुवात होगी !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
True lines in English
किसी को लात मारने से पहले,
हम खुद कहां खड़े हैं,
उसका पता होना चाहिए !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
समय इन्सान को सफल नहीं बनाता
समय का सही इस्तेमाल इन्सान को
सफल बनाता है !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
True Lines for Life in Hindi
तुम मेहनत की ओर कदम
बढ़ाओ, सफलता तुम्हारी ओर
कदम बढ़ाएगी !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
शक एक लाइलाज बीमारी है,
जो दोस्ती और रिश्ते को दीमक
की तरह खत्म कर देती हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
true lines in hindi
साहस का अर्थ
यह नहीं होता कि आप डरते नहीं है,
साहस का अर्थ यह होता है कि
आप डर कि वजह से रुकते नहीं है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जीवन में छोटे-छोटे सुधार ही
आपको तरक्की की ओर ले जाते हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
True line in Hindi English
हमेशा इस बात पर यकीन
रखिए की जो आने वाला है
वह बीते कल से बेहतरीन होगा।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
समस्याएं हमारे जीवन में
बिना किसी वजह के नहीं आती,
उनका आना एक इशारा है की
हमें अपने जीवन में कुछ बदलना हैं।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box