very romantic shayari in hindi for girlfriend
दिल में मोहब्बत हो तो दिलबर सुहाना लगता है,
हो हाथो में हाथ हो तो सफर सुहाना लगता है,
फुर्सत के कुछ पल चुरा कर जिंदगी से,
जब वो घर में रहते हैं तो घर सुहाना लगता है.
____________________________________________
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line
मैंने कहा जान है तू मेरी,
मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी,
कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,
क्योंकि पहचान है तू मेरी.
____________________________________________
Long Romantic Shayari in Hindi
हर एक हसीन चेहरे में गुमान उसका था,
वस सका न इस दिल कोई क्योंकि ये मकान उसका था,
मिट गया हर एक गम मेरे दिल से,
लेकिन जो मिट न सका मेरे दिल से वो नाम उसका था.
____________________________________________
Famous Romantic Shayari in Hindi
दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,
हर रास्ते का कोई मुकाम नही होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,
कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता.
____________________________________________
Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend Lyrics
नजरो से क्यों जलाती हो आग चाहत की,
जलाकर क्यों बुझाती हो आग चाहत की,
सर्द रातों में भी कराती हो तपन का एहसास,
हवा देकर क्यों बढ़ाती हो आग चाहत की.
____________________________________________
Love Shayari in Hindi Text
मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.
____________________________________________
बस एक छोटी सी हां कर दो,
और बस इस तरह मेरे नाम सारा जहाँ कर दो,
देते हैं हम ये गुलाब आपको,
बस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो.
____________________________________________
First Love Shayari For Girlfriend in Hindi
इश्क के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
इस्क में लोग कुछ खोते हैं तो कुछ पाते है,
इश्क तो एक गुलाब है जो सब तोडना चाहते हैं,
लेकिन हम तो ये गुलाब आपको देना चाहते है.
____________________________________________
Very romantic Shayari in Hindi for wife
सब तरह का सुकून मुझ में समाया हो
तेरा दिल मुझसे से जुड़कर
मुझमें आया हो
तू बहुत दूर तक चले मेरे साथ
तुझसे जुदा कभी न मेरा साया हो
____________________________________________
सब खुशियां तेरे लिए
तेरा दिल मेरे लिए
मेरे दिल में तू रहे
हर लम्हा खुशी का साथ रहे
____________________________________________
Top 10 Love Shayari in Hindi for Girlfriend
दिल का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर तो देखो,
चोट उन्हें लगेगी दर्द तुम्हे होगा,
जरा अपना दिल एक बार हार कर तो देखो.
____________________________________________
गुस्से में भी दिल ना तोडूं
तुझे अपना बना के छोडूं
तेरा हाथ रख लूं अपने हाथों पे
तुझे कभी तन्हा न छोडूं
____________________________________________
Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend 2 lines
दिल की गहरियां बड़ी अजीब है
इस की यादों में जो खो जाता है
असली दुनिया को बड़ी शिद्दत से भूल जाता है
____________________________________________
सारे दुख तेरे ले लू
तेरा टूटा दिल जोड़ दूं
तुझे इतना चाहूँ टूट कर
कि तेरे पिछले प्यार का दर्द भुला के
अपने में समेट लूं
____________________________________________
Heart-Touching Love Shayari in Hindi
वो दिल ही क्या जो वफ़ा न करे,
तुझे भूल कर जिए कभी खुदा न करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बन कर,
वो बात और है जिंदगी वफ़ा न करे.
____________________________________________
कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है,
कब तक छुपाऊँ दिल की बात को,
तेरी तो हर बात पर मुझे तो प्यार आता है.
____________________________________________
Romantic Love Shayari In hindi for Girlfriend
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है
____________________________________________
कोई है जो दुआ करता है,
अपनों मे मुझे भी गिना करता है,
बोहत खुशनसीब समझते है खुद को हम,
दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है…
____________________________________________
True Love Shayari For Lovers
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है,
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है,
याद तो सब की आती है मगर,
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है..
____________________________________________
ख़ामोश रात में सितारे नई होते,
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नई होते,
हम कभी ना करते याद आपको,
अगर आप इतने प्यारे ना होते..
____________________________________________
हम आप पर मरते हैं मर जायेंगे
तुम्हे पाने के लिए कुछ भी कर जायेंगे
चाहते तो बेइन्तेहा हैं आपको हम कि
हम आपके लिए सारी दुनिया से लड़ जायेंगे
____________________________________________
Love Shayari For Girlfriend In hindi
चाँद चांदनी के लिए लाये थे
ज़मीन पर सितारे समाये थे
दीवाने तो पहले से थे आपके हम
तभी तो हम आपके दीदार करने घर आये थे
____________________________________________
सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूँ मैं
तेरा चेहरा मैं सरे जहाँ में देखूं
____________________________________________
जो इश्क़ है तुम्हारा बड़ा बेदर्द है
कहीं तुमसे ना हो जाये इसका हमें डर है
जिस बात का डर था वही हो गया
लो कम्बख्त इस दिल में तुम्हारा घर हो गया
____________________________________________
Beautiful Love Shayari In Hindi
चलो माना कि
राज़ किसी को बताया नहीं जाता
मगर मेरी जान
अपने हमराज़ से छुपाया भी नहीं जाता
____________________________________________
अहसासों की किताब पलट के देखना मैं मिलूंगा
तुम्हारे साथ ज़िन्दगी भर चलूँगा
तुम्हारा साथ दूंगा किताब में पन्नों की तरह
तुमसे जुड़ हर तुम्हारा हर दर्द सहूंगा
____________________________________________
जिस रोज तुमसे गले मिले हैं....
मुर्शाद ....
मेरा दिल तुम्हारा नाम लेना लग गया है
____________________________________________
Best Romantic Shayari
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है.
____________________________________________
कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो,
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो,
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो.
____________________________________________
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है..
____________________________________________
Romantic Shayari for GF
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना,
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो..
____________________________________________
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने.
____________________________________________
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए
____________________________________________
very romantic shayari in hindi for girlfriend
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.
____________________________________________
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने.
____________________________________________
दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको.
____________________________________________
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box