akelapan quotes | अकेलापन कोट्स

0

akelapan quotes | अकेलापन कोट्स

akelapan quotes | अकेलापन कोट्स

वजह चाहिए होती है जनाब
        
किसी से नफ़रत करने के लिए

प्यार होने के लिए तो
          
एक मुस्कान ही काफी होती है😊😊😊😊
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अकेलापन गजल

हां हम बच्चे हैं,,,दिल के पूरे सच्चे हैं

इश्क मोहब्बत कर ली हमने,,,

अक्ल के थोड़े कच्चे हैं,,,

हां हम बच्चे हैं,,,,दिल के पूरे सच्चे हैं
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

लिखने का शौक है,,,इन बातों में मत आना

सोच बहुत आगे तक जाती है,,,

यूं ही देख के बुद्धू मत समझ जाना
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

हम अकेले ही अच्छे है in English

मैं नहीं हूं ग़र अरमां तुम्हारा,

तो कुछ और तुम्हें अरमां भी न रहे ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

वो ज़ालिमा हमें ज़ालिम निगाहों से देखती रही तब तक 

जब तक हमने नहीं कहा,,, जान आई लव यू❣
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अकेलापन दर्द शायरी

वो दारू की बोतल नहीं जो पीलूं उसे

वो आरज़ू है मेरी😍बस जी लूं उसे😘
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मुझे आवारा ओर बेकार समझने वालो,

मैंने कल रात, ख्वाबों में सारा जहांन देखा है!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

खालीपन शायरी

न फरेब सीखा,,,ना ही बहलाना फुसलाना

न सीखा रंजिश साजिश का खेल खेलना,,,,

सीधी सी पटरी है,,,जिंदगी तुझपे कुर्बान है

तू है कीमती बहुत मेरे लिए तू ही सारा जहान है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

देखने के लिए सारा आलम कम,

चाहने के एक चेहरा बहुत,

इस से आगे तो बस ख्वाब ही ख्वाब थे,

मैंने उसे उसने मुझे देखा बहुत।।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अकेलापन शायरी in english

मीलों दूर से तुमको कोई महसूस कर रहा है

एक मन है जो तुझ से मोहब्बत खूब कर रहा है ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मैं हूँ ना तुम्हारी ही ..हर धड़कन में ..

तो फिर बार बार जेहन में ...तलाशते क्यूँ हो..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

"तेरे होने का जिसमें किस्सा हैं,

वही मेरी जिंदगी का..,बेहतरीन हिस्सा है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अकेलापन शायरी 2 line

'सुना है, 'बड़े ग़ौर से देखतें हैं वो तस्वीर हमारी,
 
'शायद, 'उसमें जान डालने का इरादा है उनका।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

वो काम करना ही क्यों जिसका इरादा पक्का नहीं है
करना है 

तो पत्थर की लकीर करो किरकिरी करवाने का तकाज़ा नहीं है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अकेलेपन पर कविता

सोचता हूं धोखे से ज़हर दे दूं , 

सभी ख्वाहिशों को दावत पे बुलाकर... 💔
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

महफ़िल में कोई शायर है तो सुनाओ,

हमे वो शायरी सुननी है जो दिल के आर पार हो जाये.!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

जिंदगी का अकेलापन

सारी दुनिया तोहमत लगा चुकी है जाना

अब आप भी मुझको बेवफ़ा कहिए
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

प्यासे मत लौटो साहिल से 

नाम नदी का रुस्वा होगा
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अंजाम की परवाह क्यों करू अब मैं भला

तेरे बिना भी इश्क़ कायम है ये कम है क्या..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अकेलेपन का एहसास शायरी

हल्की हल्की मुस्कराहटें और तेरा ख्याल...!

बड़ा अजीब होता हैं ईश्क़ करने वालो का हाल....!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

तेरी बातों में अब वो अपनापन नहीं लगता

शायद अब मुझसे तेरा मन भर गया
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

जो, ये प्यार प्यार करते रहते हो तुम,,
,,
,,
,,
ये प्यार सच में करते भी हो या कोई और मिल गया
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !