broken heart sad status | ब्रोकन हार्ट सेड स्टेटस
सुना है कम बोलने से बहुत कुछ सुलझ जाता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Broken Heart bio For Instagram in Hindi
❝सीधा सादा डाकीया, जादु करें महान,
एक ही थैले मे भरे, आँसु और मुस्कान।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝आता नहीं है जीना उस नादान के बगैर,
काश उस शख्स ने मरना भी सिखाया होता।❜❜
----------------------------------------------------------------
Heart Broken Status in Hindi one Line
❝अजीब लोग है ईस जहां के रोने को कंधा नही देते,
मरने के बाद रोते रोते कंधा देने का इंतजार करते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आजाना,
मुझे अपने जैसे लोग बहुत अच्छे लगते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी
❝मनुष्य न तो मौसम है और न ही तापमान,
फिर भी न जाने क्यों बदल जाता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तुमने ही लगा दिया इल्जाम बेवफाई का,
मेरे पास तो वफ़ा का गवाह भी सिर्फ तुम थे❜❜
----------------------------------------------------------------
Two Line Heart Broken Status in Hindi
❝कैसे बनेगा अमीर वो हिसाब का कच्चा भिखारी,
एक सिक्के के बदले जो बेशकीमती दुआये दे देता है❜❜
----------------------------------------------------------------
❝रिश्ते ढूंढने निकले हो आप,
जेब में पैसे हो तो मिल जायेंगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
Broken heart Status in English
❝तेरी तस्वीर जब इतना सूकून देती है,
तब न जाने क्या होगा जब तुम गले मिलोगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मुमकिन नही की वक्त मेहरबां रहे जिंदगी का,
कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कोई खास वजह तो नहीं थी तुमसे दूर जाने की,
बस झूठी मोहब्बत का बोझ उठाया नहीं गया।❜❜
----------------------------------------------------------------
Heart broken status
❝उसकी हँसी देख कर जीता था मैं ऐ दोस्तों,
उसने हँसना बन्द कर दिया और मैंने जीना।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कुछ यूँ भी सदियां सिमट जाती हैं उस पल में,
बैठे बैठे तेरी याद आ जाती है जिस पल में।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कोई लफ्ज़ नही फिरभी कलम उठाई है,
बस तुमको यही जताना था कि याद तुम्हारी आयी है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Alone Heart Broken Status in Hindi
❝जब तक मन में खोट और दिल में पाप है,
तब तक सारे मंत्र और जाप बेकार है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝एकांत में खोने वाले को कोई नहीं ढूँढता,
भीड़ में खोने वाले को सब ढूँढने लगते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
Broken Heart Attitude Status in Hindi
❝मुझे आज किस्सा बना दिया.. उन्होंने ने भी..!!
जो कल तक.. मुझे अपना हिस्सा बताया करते थे..❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ना जाने किस कालेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने,
की मुझसे किये सारे वादे फर्जी निकले !!❜❜
----------------------------------------------------------------
Heart Broken Status in Hindi for girlfriend
❝ऐ कलम मत लिख दिल के जख्मों से शाही भरकर
मरहम कोई लगाएगा नहीं वाह-वाह करेंगे अल्फाज पढ़कर❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हम तुम्हारी बेवफाई का मंजर देखेगें,
तुमने दिल मे उतारा वो खंजर देखेगे,
वो तुम कहते थे की सब झुठ हैं,जाओ
तो सही ,सच्च झूठ अपने अंदर देखेगे।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box