broken shayari in english | ब्रोकन शायरी इन इंग्लिश
कितना अधूरा लगता है जब बादल हो और बारिश ना हो
ज़िन्दगी हो पर प्यार न हो आँखें हो पर ख्वाब न हो
कोई अपना हो और वो पास न हो।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Very Sad shayari in english
ना जाने क्यूँ नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की,
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज़ था,
हमारी आदत छूट गयी मनाने की.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों,
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Broken heart Shayari in english with images
खत लिखूं तो क्या लिखूं आरज़ू मदहोश है
आंसू गिर रहे हैं खत पे और कलम खामोश है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखें मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Heart Broken Shayari in Hindi
हालात कह रहे है अब वो याद नही करेंगे
ओर उम्मीद कह रही है थोड़ा और इंतजार कर।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कहने में तो मेरा दिल “एक” है…
लेकिन जिसको दिल दिया है
“वह हजारों में एक है”…!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Broken heart Shayari in english language
गगन से भी ऊंचा मेरा प्यार है
तुझी पर मिटूंगा ये इकरार है
तू इतना समझ ले मेरे हमसफ़र
तेरे प्यार से मेरा संसार है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मैंने अपनी पहली पहली मोहब्बत का इज़हार किया है
उसने भी बड़ी ख़ामोशी से इनकार किया है !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Heart broken quotes in hindi english
प्यार वो है जो जज्बात को समझे,
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे,
मिलते हैं जहाँ में बहुत अपना कहने वाले,
पर अपना वो है जो बिन कहे हर बात समझे।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बड़ी उदासी सी है ग़मों की प्यास सी है
दिल है तनहा मिलने की आस सी है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Broken Heart Shayari 2 lines in english and Hindi
गैरों से मेरे नाम को जब भी सुनोगी तुम
तो उम्र भर आँसुओ के मोती चुनोगी तुम
आसान नहीं है देखिये साजन को भूलना
मेरे ही प्यार के कभी ताने बुनोगी तुम
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर
कसूर तो उस चेहरे का हैं जो सोने नहीं देता
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Broken heart Shayari in english copy paste
जिसकी यादों में रात गुजर जाती है,
जिसकी लिए आँखें भर आती है,
मुश्किल है उसको ये कह पाना,
तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ये जो याद है उनकी बड़ी सिद्दत से आती है ,
और ये आँखें खुदबखुद नम हो जाती है .
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Trust broken Shayari in English
कितनी खूबसूरत आंखें हैं
कभी हमें भी तो रूबरू करा दिया करो
इस चेहरे में कितनी और खूबियां है
जरा हमें भी तो दिखा दिया करो
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुझे गीतों में लिखूँ या गजलों मे
संवार दूँ बैठ मेरे पास तूझे लब्जों मे उतार दूँ।
हकीकत में तू कभी मिले ना मिले ख्वाब मे तुझे सजाके ख्यालों से प्यार करू।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Broken heart shayari in english 2 line
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यूँ है,
इन्कार करने पर चाहत का इकरार क्यूँ है,
उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद,
फिर भी हर मोड़ पर उसका इंतजार क्यूँ है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नहीं देखा,
तुम्हारे बाद किसी की तरफ नहीं देखा,
ये सोच कर कि तुम्हारा इंतजार लाजिम है,
तमाम उम्र घड़ी की तरफ नहीं देखा।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Broken heart shayari in english copy paste
मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तेरे पास होने पर पिघल जाता हुँ,
मै मोम तो नही हु,बस सिमट जाता हु,
ये क़ैद ये बंदिश , मै बस सुकून पाता हु,
तू, तू ,हा बस तू, पहला, आखरी और अंत भी तू।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box