broken shayari in hindi | ब्रोकन शायरी इन हिंदी

0

broken shayari in hindi | ब्रोकन शायरी इन हिंदी

broken shayari in hindi | ब्रोकन शायरी इन हिंदी

कितने ख़ुशनसीब हैं वो जिनका प्यार मुकम्मल हुआ,

कि कितने बदनसीब हैं वो जिनको ये मिला भी नहीं!!
---------------------------------------------------------

Broken heart Shayari in hindi English

हीर नहीं अब कोई यहां ना रहा कोई रांझा,

कपड़े उतारो, जिस्म चाटो फूंक के चरस गांजा!!
---------------------------------------------------------

तुम हमारे किसी तरह न हुए,

वरना दुनिया में क्या नहीं होता!!
---------------------------------------------------------

Heart Broken Shayari In Hindi For Husband

सात फेरे लेने से सिर्फ काया पे हक मिलता है,

दिल पे हक पाने के लिए कायदेसर प्रेम करना पड़ता है।
---------------------------------------------------------

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई,

मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है। 
---------------------------------------------------------

4 line Broken Heart Shayari

इस बार वो तल्ख़ी है कि रूठे भी नहीं हम,

अबके वो लड़ाई है कि झगड़ा नहीं करेंगे.!!
---------------------------------------------------------

हैरत है इक उम्र की बारिश के बाबजूद,

आंखों में कोई शक्ल है जो तस से मस न हुई!!
---------------------------------------------------------

Heart Broken Shayari in Hindi copy paste

जहाँ पहुँच के क़दम डगमगाए हैं सब के,

उसी मक़ाम से अब अपना रास्ता होगा.!!
---------------------------------------------------------

झांका मैंने ग़ौर से इक शक्ल में कभी,

वहा मुझे सूरत दर सूरत कई चेहरे मिले!!
---------------------------------------------------------

Broken heart Shayari 2 lines in English

कब्र पर कब्र बन रहीं हैं मेरी मुर्शद,

एक लड़की पर बार बार मर रहा हूँ मैं.!!
---------------------------------------------------------

तराशिए खुद को इस जहां में कुछ कदर...,

कि पाने वाले को नाज हो और खोने वाले को अफसोस।
---------------------------------------------------------

Heart Broken Shayari in Hindi for Boyfriend

तेरी उम्मीद पे शायद न अब खरे उतरें हम, 

इतनी बार बुझे हैं कि जलना भूल गए!!
---------------------------------------------------------

खुदा करे जब तुझे पछतावा हो,

तू मुझे मरा हुआ पाए !!
---------------------------------------------------------

Broken Shayari in Hindi 2 line

इश्क़ नाज़ुक मिजाज है बेहद,

अक्ल का बोझ उठा नहीं सकता!!
---------------------------------------------------------

और कौन-सा क़िरदार बचा है तुमसे,ये बतलाओ,

एक-एक करके सारे चेहरे तो बदल लिए है तुमने!!
---------------------------------------------------------

टूटे दिल की शायरी

बस दोंनो पहर मुँह दिखा दिया करना तू,

मैं तेरी गली में पड़ा रहूंगा शराबी बन के!!
---------------------------------------------------------

बहुत करीब से अनजान बनकर गुजरा है वो,

जो कभी बहुत दूर से,

पहचान लिया करता था कभी।
---------------------------------------------------------

बड़े घरों में रही है बहुत ज़माने तक,

ख़ुशी का जी नहीं लगता ग़रीब-ख़ाने में!!
---------------------------------------------------------

Broken Heart Shayari Sms

खोना पड़ता है बजूद दरिया को समंदर बनने के लिए,

सारी दुनिया से लड़ना पड़ता है सिकन्दर बनने के लिए!!
---------------------------------------------------------

खोई खोई सी नजर,

ढूंढे खोया हुआ हमसफ़र,

की हो फिर नई शुरुवात,

तुम्हारी मंजिल मै रहूं,

हो ऐसा ही कोई सफ़र।
---------------------------------------------------------

Heart Break Shayari

बुलाती है मगर जाने का नहीं 

बुलाती है मगर जाने का नहीं 

ये दुनिया है इधर जाने का नहीं

मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर

मगर हद से गुज़र जाने का नहीं
---------------------------------------------------------

Family heart broken Shayari in Hindi

मैं हमदर्दी की ख़ैरातों के सिक्के मोड़ देता हूँ 

जिस पर बोझ बन जायूँ, उसे मैं खुद ही छोड़ देता हूँ।
---------------------------------------------------------

जो हैरान  है मेरे सब्र पर उनसे कह दो,

जो आंसू जमीन पर नहीं गिरते दिल चीर जाते है!!

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !