Damdar line | दमदार लाइन

Damdar line | दमदार लाइन 

Damdar line | दमदार लाइन

सच ही कहा था उसने मैं उसकी आखरी मोहब्बत हूं...

मेरे बाद उसने घरवालों की पसंद से निकाह कर लिया

फिर से अब ये आस ओ काश.. अगर.. मगर किस लिए? 

----------------------------------------------------------------

दमदार लव शायरी

किस्सा खत्म होने को है, 

उसका निकाह होने को है।

----------------------------------------------------------------

रतजगे तलाश करती फिर रही है शहर में..

शौक जिन आंखों को कल तक सोने का था।

----------------------------------------------------------------

दमदार शायरी इन हिंदी Attitude

दिखा कर तस्वीर मेरी, वो समझाएगी अपने बेटे को,

देखो! दीवानगी में आदमी किसी काम का नहीं होता

----------------------------------------------------------------

बांध तो आऊं मैं भी तुम पर तारीफों के पुल,

मुझे तुम्हारे हुस्न का कोई किनारा तो मिले।।

----------------------------------------------------------------

सबसे खतरनाक शायरी

मेरी हंसी का शोर सबसे बुलंद हुआ करता था..

गमों को जाने क्यूं खामोशी से उठाएं फिरता हूं‌।

----------------------------------------------------------------

उठा हूं आज दीवार का सहारा लेकर मेरे हमदम,

 तेरे इश्क ने मेरी जवानी का क्या हाल कर दिया!

----------------------------------------------------------------

अल्टीमेट शायरी इन हिंदी

जाग जाग कर जोरों से चीखा करता था मैं...

जब जब ख्वाब में भी उसकी शादी देख लेता।

----------------------------------------------------------------

चांद तो तोड़ा ना जाएगा मुझसे अब,

चलो! यूं करूं तुम्हें झुमके ला देता हूं।

----------------------------------------------------------------

दमदार शेर

वो कल फिर सो गई थी अपनी तस्वीर भेजकर,

हम आज फिर दफ्तर में बैठे झपकियां लेंगे।।

----------------------------------------------------------------

एक खामोशी सी छा गई उसके पूरे घर में,

जब अपने शौहर को मेरे नाम से पुकारा उसने।

----------------------------------------------------------------

इन्हें बताओ के लहरे जुदा नहीं होती..

ये कौन लोग है जो पानी पे वार करते हैं

----------------------------------------------------------------

दमदार शायरी इन हिंदी 2 Line

रगो में खामोशी का ज़हर उतरने से जरा पहले..

बहुत तड़पी है कोई आवाज मरने से जरा पहले।

----------------------------------------------------------------

तेरे बगैर ये नजर किसी पर टिकी नहीं,

तमाम उमर मेरी आंखें रोजादार ही रही।

----------------------------------------------------------------

दमदार शख्सियत शायरी

मरते वक्त लिखूंगा उसका नाम हथेलियों पर

 हम खाली हाथ जाने वालों में से नहीं है।।

----------------------------------------------------------------

तेरे दीदार पर ही मयस्सर है मेरी ईद,

लोग न जाने क्यूं चांद के पीछे पड़े हैं।

----------------------------------------------------------------

रुतबा शायरी इन हिंदी

ऐ हवा!  तू ही आज उसे "ईद मुबारक" कहना..

और कहना के कोई तुम्हें गले लगाने को तड़प रहा है।

----------------------------------------------------------------

"सभी को ईद मुबारक।"

बहुत से लोग अक्सर मुझसे तुम्हारा नाम पूछते हैं,

----------------------------------------------------------------

दमदार शायरी इन हिंदी Motivational

और मैं अपनी मुस्कान में तुम्हें गुमनाम कर देता हूं।

कमबख्त इस रात को रात भर इक रात जगाया जाये,

----------------------------------------------------------------

ताके रात को भी मालूम हो के हम पे क्या गुजरती है।

लैला मजनू तो आज भी कई मरते हैं और बनते हैं..

जमाने वालों.. तुम्हें क्या हासिल हुआ आखिर।।

मजबूरी का रोना रोकर बाइज्जत पलट जाती है,

मजनू जान लुटा देता है लैला पीछे हट जाती हैं।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ