dardnak shayari | दर्दनाख शायरी इन हिंदी | dard bhari shayri in Hindi
दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएँ !
हंसते हुए ये जख्म किसे बताएँ !
कहती है ये दुनिया हमें खुश नसीब !
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएँ !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हिन्दी शायरी दर्द भरी
हर वक्त तेरे आने की आस रहती है !
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है !
सब कुछ है यहाँ बस तू नहीं !
इसलिए शायद ये जिन्दगी उदास रहती है !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में
पास आकर सभी दूर चले जाते !
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते है !
इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे !
मलहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दर्दनाक शायरी in hindi font
जो मेरा था वो मेरा हो नहीं पाया !
आँखों में आँसू भरे थे पर मैं रो नहीं पाया !
एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि हम मिलेंगे ख्वाबों में ;
पर मेरी बदकिस्मती तो देखिये ;
उस रात तो मैं खुशी के मारे सो भी नहीं पाया !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं ;
फिर भी खुश हूँ मुझे उससे कोई गिला नहीं ;
और कितने आंसू बहाऊँ उसके लिए ;
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
शायरी दर्द भरी
टूटा हो दिल तो दुःख होता है ;
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है ;
दर्द का एहसास तो तब होता है ;
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और हो!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में Photo
ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से ;
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पाएगा ;
एक दिन टूट कर बिखर जायेगा अपनो के हाथों से ;
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पायेगा !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Two Lines Dardnak Shayari
तेरे इश्क़ में सब कुछ लुटा बैठा ;
मैं तो जिंदगी भी अपनी गँवा बैठा ;
अब जीने की तमन्ना ना रही बाकी ;
सारे अरमान मैं अपने दफना बैठा !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गम भरी शायरी लिखी हुई
बर्बाद कर गए वो जिंदगी प्यार के नाम से ;
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से ;
ज़ख्म ही ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से ;
आसमान भी रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Gam Bhari Shayari
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं,
आँसू ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ज़िन्दगी यु भी कम है मोहब्बत के लिए,
यु रूठ के वक़्त गुजारने की ज़रूरत किया है..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Painful Shayari In Hindi
कैसे करें बयाँ तुझसे दर्द की इन्तहा को अब्बास,
अपनी ही निगाहों की नमी देख कर रो पड़े आज हम..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दाद देते है हम तुम्हारे नज़र अंदाज़ करने के हुनर को,
जिस ने भी सिखाया है वो उस्ताद कमाल का होगा..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
2 Line Dardnak Shayari
कौन कहता है नफ़रतों मैं दर्द होता है,
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आ गया जिस रोज़ दिल को समझें मुझे,
आप की ये बेरूखी किस काम की रह जाएगी..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Zindagi Dardnak Shayari
हर भूल तेरी माफ़ की हर खता को तेरी भुला दिया गम है कि,
मेरे प्यार का तूने बेवफा बनके सिला दिया..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Dard Bhari Shayari
फिर नही बसते वो दिल जो एक बार उजड़ जाते है,
जनाजे को कितना भी सवार लो उसमे रूह नही आती..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
उसके न होने से कुछ नही बदला मुझ मे,
बस जहाँ पहले दिल रहता था वहाँ अब सिर्फ दर्द रहता है..!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box