dhoka quotes in hindi | धोखा कोट्स इन हिंदी
हसरतें कुछ और है
वक्त की इल्तजा कुछ और है,
कौन जी सका है ज़िन्दगी अपने मुताबिक,
दिल चाहता कुछ और है होता कुछ और है!!
---------------------------------------------------------
पीठ पीछे धोखा शायरी
इजहार-ऐ-इश्क महफिल में,
आँखों से बयाँ हो रहा था
कैसे बचाते दिल को,
जब कातिल से ही इश्क हो रहा था...
---------------------------------------------------------
सोच से संभावनाओं तक का सफर
होंसलों से होकर गुजरता है..🙏
---------------------------------------------------------
जिस पर विश्वास किया धोखा उसने ही दिया
दिल की झील में तूफान बड़ा है,
रफ़्ता रफ़्ता थमेगा ग़ालिब उफान बड़ा है..
---------------------------------------------------------
बडे तमाशे से गुजरी है ज़िन्दगी अपनी...
जज़्बात मरते गए और हम पत्थर होते गए..
---------------------------------------------------------
पति से धोखा शायरी
मशहूर होने का शौक किसे है साहेब,
हमें तो हमारे अपने ही पहचान लें तो, हम खुश हो जाते हैं
---------------------------------------------------------
आँखों से भी लिखी जाती है दास्तानें,
हर कहानी को कलम की जरूरत नहीं होती ..
---------------------------------------------------------
धोखेबाज पत्नी स्टेटस
तू ज़रा हाथ मेरा थाम के देख तो सही,
लोग जल जायेगें महफ़िल मे चराग़ो की तरह ☺️
---------------------------------------------------------
ख्वाहिशो ने ही भटकाये है,
जिंदगी के रास्ते..
वरना रूह तो उतरी थी ज़मीं पे,
मँजिल का पता लेकर.. !!
---------------------------------------------------------
भरोसा धोखा शायरी
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई
कुछ भी नहीं था मेरे पास और अब ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गई...
---------------------------------------------------------
मैने देखी है तेरे चेहरे का चमक़,
मेरे करीब तू सुकून से रहती थी ☺️
---------------------------------------------------------
विश्वास ही धोखा है
मिजाज अच्छा है आज हमारा
सितम करना हो तो लौट आओ…. 🙂
---------------------------------------------------------
भटकते निकल गए वो सहारा मिला था,
कुछ मशवरों से उसे एक किनारा मिला था..
---------------------------------------------------------
दोस्ती में धोखा शायरी
गुरुर अब भी वहीं है, बस गुमान छूटा है
कोई जान थोड़ी ही गयी है बस दिल टूटा है...
-------------------------------------------------------
ना ढूंढ महोब्बत बाजारों में,
ये कही बिकती नहीं..
ये रहती है दिलों में,
पर बेकदरों को ये दीखती नहीं....
---------------------------------------------------------
विश्वास पर धोखा शायरी
अजीब अदा है उस दोस्त की
नजरें भी हम पर है और नाराज़गी भी हम से ☺️🙈
---------------------------------------------------------
चेहरे देख कर दिल लगाया ही नही कभी.
हां मुस्कुराहटो पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने..
---------------------------------------------------------
धोखा देने वाले के लिए एक शब्द
यूँ तो हर शाम उम्मीदों मे गुजर जाती हैं
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया..💖
तुमने मोहब्बत देखी है वफा नहीँ देखी,
पिँजरे खोल भी दो तो कुछ पंछी उड़ा नहीँ करते.!!
---------------------------------------------------------
ना ढूंढ महोब्बत बाजारों में,
ये कही बिकती नहीं..
ये रहती है दिलों में,
पर बेकदरों को ये दीखती नहीं....
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box