दिलवाले लव स्टेट्स | dilwale love status

0

दिलवाले लव स्टेट्स | dilwale love status |  लव स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

दिलवाले लव स्टेट्स | dilwale love status

याद उनकी कहती है हमें........ कहाँ तक भागोगे

हम से बचोगे नहीं, क्योंकि मैं बाहर नही अंदर हूँ तुम्हारे।।।

----------------------------------------------------------------

लगता है मानो याद तुम्हारी हर पल सताएगी

इसलिए ये याद ही हमारी दूरियां मिटाएंगी

भूल जाओगे गर तुम हमें हमेशा के लिए भी

ये तुम्हारी मीठी यादें ही तुम्हें फिर से जिंदा कर जाएंगी

इन्हें भी पढ़ें— Good night shayri for gf

----------------------------------------------------------------

सच्चा प्यार स्टेटस इन हिंदी

फिर से एक उम्मीद पाल बैठा हूँ,

फिर से तेरे पते पर चिट्टी डाल बैठा हूँ। ?

----------------------------------------------------------------

मैं झुक गया तो वह सजदा समझ बैठे

मैं तो इंसानियत निभा रहा था 

वो खुद को ख़ुदा समझ बैठे

----------------------------------------------------------------

लव स्टेटस हिंदी

हज़ारों काम मोहब्बत में हैं मज़े के 'दाग

जो लोग कुछ नहीं करते कमाल करते हैं

----------------------------------------------------------------

रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,

नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए, दिल में नहीं!

----------------------------------------------------------------

कैपिटल लव स्टेटस हिंदी

हर वक्त दिल पे हमला  करते रहते हो....

जी में आता है तुम्हारा नाम जानलेवा रख दूँ..!!

----------------------------------------------------------------

कभी-कभी ऐसा भी होता है 

सकून के लिए- किसी दवा की नहीं बल्कि 

किसी के लफ़्ज़ों की ज़रूरत होती है ।

----------------------------------------------------------------

लव स्टेटस इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड

बंधन रिश्तों का नहीं एहसास का होता है,

जहाँ एहसास खत्म, वहां रिश्ता खत्म !!

----------------------------------------------------------------

तेरी यादों का असर कुछ इस तरह हुआ है...

की कम्बखत... जान तो गवाई थी 

अब नींद ने भी मुंह मोड़ लिया... 💕

कृपया इन्हें भी पढ़ें— Ghalib shayari in urdu

----------------------------------------------------------------

रॉयल स्टेटस इन हिंदी 2022 Love

एक बार रोये तो रोते चले गए;🌷
दामन अश्कों से भिगोते चले गए;🌸
जब जाम मिला बेवफाई.. का तो;🌼
खुद को पैमाने में डुबोते चले गए।....🌺

----------------------------------------------------------------

आशिक़ हैं हम बदनाम तो होंगे,
जाने अनजाने में सरेआम तो होंगे,
इश्क़ करते हैं हम दिलदार की तरह
दिवानों के नाम हम पैग़ाम तो होंगे।

----------------------------------------------------------------

क्यूट लव स्टेटस हिंदी

ऐ दिल तुझे कसम हैं।
हिम्मत न हारना ।। 
छोटी सी जिंदगी हैं।
हँस के गुजारना।

----------------------------------------------------------------

चुपके से छुपा दी है अपनी रूह उसके जिस्म के अंदर,

मेरा उसके माथे पर चूमना महज़ एक बहाना था।

----------------------------------------------------------------

लव ❤😘 स्टेटस

आज आके हमारे करीब उन्होंने ये जता दिया

के वो आज भी हमारी धड़कनों पर राज करते हैं

----------------------------------------------------------------

लिखा था राशि में 

आज खजाना मिलेगा,

निकला गली से तो

 दोस्त पुराना मिल गया

----------------------------------------------------------------

दिल से प्यार स्टेटस

जो आज आपको हितैषी दिख रहे हैं
कल वो ही सबसे पहला वार करते हैं
आप इसे धोखा कहेंगे 
वो इसे अपने प्यार का इज़हार कहते हैं

----------------------------------------------------------------

रात खुले थे कुछ पुराने ख़त,

फिर मोहब्बत दराज़ में रख दी।

इन्हें भी पढ़ें— Attitude Shayari image

----------------------------------------------------------------

दबंग रोमांटिक लव स्टेटस इन हिंदी

रेत पर नाम कभी लिखते नहीं,
रेत पर नाम कभी टिकते नहीं,
लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं,
लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं

----------------------------------------------------------------

गुरूर जँचता है तुम पर...

पर मेरे इश्क़ के नशे से थोड़ा कम..!!!

----------------------------------------------------------------

जागता हूं सारी सारी रात को 

उसकी आंखें मुझे कहीं और खोने का मौका नहीं देती

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !