fake love shayari, status in hindi
❝बहुत शौक था मुझे सबको जोडकर रखने का,
होश तब आया जब खुद के वजूद के टुकडे हो गये।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ज़रूरी तो नहीं, हर अहसास बयाँ करूँ,
समझते हो ना, तो समझ जाओ बस।❜❜
----------------------------------------------------------------
Fake Love Quotes In Hindi Images
❝हमनें कब माँगा है तुमसे अपनी वफ़ाओ का सिला,
बस दर्द देते रहा करों मुहब्बत बढती जाऐगी।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में,
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।❜❜
----------------------------------------------------------------
Fake Shayari in Hindi
❝दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मुल्क, मोहब्बत, हौसला और झंडा थामे रहिये,
आँधियों का क्या है वो तो आती-जाती रहेंगी।❜❜
----------------------------------------------------------------
Fake Love shayari 2 line
❝ज़िंदगी की कसौटी से हर रिश्ता गुज़र गया,
कुछ निकले खरे सोने से, कुछ का पानी उतर गया।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝सौ घूँट पिया शराब का इल्ज़ाम न कोई हुआ,
एक प्याला छलका इश्क़ का, बदनाम हो गया।❜❜
----------------------------------------------------------------
Fake Love Shayari in Hindi
❝तन्हाई की सरहदें और भीगी पलके,
हम लुट जाते है रोज तुम्हें याद करके।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कितने मजबूर हैं हम प्यार के हाथों,
न तुझे पाने की औकात, न तुझे खोने का हौसला।❜❜
----------------------------------------------------------------
I hate Fake Love Shayari
❝हमें कोई ना पहचान पाया करीब से,
कुछ अंधे थे कुछ अंधेरों में थे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जिन्दगी को ज़िन्दगी भर मनाते रहे हम,
मौत आई और एक पल में मना कर ले गई।❜❜
----------------------------------------------------------------
झूठा प्यार स्टेटस इन हिंदी
❝तेरी आँखों में एक शरारत सी हैं,
क्या लेना चाहते हो दिल य़ा जान।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तकलीफों की सुरंग से जब ज़िन्दगी गुज़रती है,
तब जाकर कहीं शख्सियत निखरती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
I hate fake love Shayari
❝जख्म देना छोड दे ऐ जिंदगी,
अब तो मरहम की डिब्बी भी खाली हो गई है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दोस्त हमदर्द होने चाहिए,
सिरदर्द बनने के लिए तो पूरी दुनिया ही तैयार बैठी है।❜❜
----------------------------------------------------------------
फेक लव स्टेटस इन हिंदी
❝आँखो की नजर से नही हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम आपका दीदार करते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝यादों का बंधन तोड़ना इतना आसान नहीं है दोस्त,
कुछ लोग दिलों में बस जाते हैं लहू की तरह।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝शिकायत नही करता मेरा दिल किसी से,
मोहब्बत्त भी थी तो बस दिल में ही रखी।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box