flirting shayari | फ्लर्टिंग शायरी इन हिंदी
होती है महसूस तेरी मौजूदगी हर पल,
तू हर वक़्त मुझमें शुमार सा है,
मेरे खुदा ने मुझको बख्शी हैं जितनी सांसें,
उन सांसों का तू भी हिस्सेदार सा है......
----------------------------------------------------------------
ना पूछ रात भर जागने की वजह मेरे हमदम......
मोहब्बत में कुछ सवालों के जवाब नहीं होते.
----------------------------------------------------------------
Funny flirting Shayari
ख्वाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है,
तो हकीकत ने सिखाया चुप रहकर जीना कैसे है.!
----------------------------------------------------------------
वो लम्हे तेरी यादें हैं जान
मत सोचना की भूल जाऊंगा
इश्क बांटने की नहीं समेटने की चीज़ है❤️
----------------------------------------------------------------
Flirting Shayari 2 Line
इश्क़ को कहाँ मंज़ूर होती है दूरियाँ,
फाँसलों में प्यार बढ़ते देखा है मैंने..
----------------------------------------------------------------
शायरी यूँ ही नहीं लिखी जाती,
हर शायर के ख्यालों में एक तस्वीर होती है।।
----------------------------------------------------------------
चाँद भी झाँकता है खिड़कियों से,
हमारे इश्क़ की चर्चा अब आसमानों में है❤️
----------------------------------------------------------------
Flirt Shayari to impress a girl
ना वो मुझे ढूंढती ना मुझमें प्यार ढूंढती
ना मुझसे मुलाकात होती ना मैं प्यार में पड़ता
सब गलत है लेकिन अच्छा लगता है
----------------------------------------------------------------
ख्यालों का क्या है आते हैं चले जाते हैं,
इलाज़ तो यादों का होना चाहिए।।
----------------------------------------------------------------
Flirting wali Shayari in Hindi
लम्हो का इश्क़ नही...सदियों-की इबादत है....
कैसे करें शिकायत...हर सांस को ही तेरी चाहत है...
----------------------------------------------------------------
अंजाम की परवाह क्यों करू अब मैं भला
तेरे बिना भी इश्क़ कायम है ये कम है क्या..!!
----------------------------------------------------------------
Flirt Shayari to impress a girl in English
हल्की हल्की मुस्कराहटें और तेरा ख्याल...!
बड़ा अजीब होता हैं ईश्क़ करने वालो का हाल....!!
----------------------------------------------------------------
जो ये नोटिफिकेशन बजते हैं न फोन पे
दिल की धड़कनें तेज कर जाते हैं
ना जाने किस वक्त तुम दस्तक दे दो
इसी इंतजार में फोन dnd पर भी नहीं लगाते हैं
----------------------------------------------------------------
Flirt Shayari 2 Line
इजाजत हो तो कह दूं धड़कते दिल का अफसाना,
वही हैं आप मोहतरमा जिसका है ये दिल दीवाना।💞💞
----------------------------------------------------------------
नाम नहीं बताता अपना दर्द जो लिखता हूं
,
,
ये सोचकर के आंसू पोंछने के बहाने
कहीं कोई सौदा करने ना आ जाए🖤
----------------------------------------------------------------
Flirt Shayari 2 Line English
धीरे से लबों पे पिघला है यह सवाल,
तू ज़्यादा ख़ूबसूरत है या तेरा ख़्याल...?
----------------------------------------------------------------
सच्ची मोहब्बत कच्ची उम्र में ही होती है
बाद में तो सब समझदार हो जाते है...
----------------------------------------------------------------
Flirting Shayari In English
क्या ग़ज़ल क्या नज्म क्या शायरी,
मेरे तो हर अल्फ़ाज़ बस तेरे लिए हैं।।
----------------------------------------------------------------
लाजवाब इश्क़ तुमारा जीने भी नही देता
और मुझे किसी और का होने भी नही देता।।💞
----------------------------------------------------------------
2 line Shayari to impress a girl
कशिश और बढ़ जाती है चाहत कभी खत्म नहीं होती..।
बिछड़ के हमने देखा है उनसे मोहब्बत कम नहीं होती.।।
----------------------------------------------------------------
इश्क़ की किताब का उसूल है जनाब.
मुड़ कर देखोगे तो मोहब्बत मानी जाएगी...!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box