heartbreak quotes in hindi | हार्टब्रेक कोट्स इन हिंदी
Motivational Quotes in Hindi
दर्द अपनों का दिया हुआ दिल में हिचकोले खाए
वो कहते हैं सो गया कमबख्त
पर जख्मों को कुरेद रहा है जो वक्त तो वो नींद कहां से आए
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अपनों से दूर होना आसान नहीं होता
अपने दिल पर पहाड़ रखना पड़ता है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
इमोशनल कोट्स इन हिंदी
गले का कोई ज़ेवर नहीं है ये
दुप्पटा सर पर ही डाला करो तुम
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
वो हाल जो अंग्रेज़ों ने भारत का किया था
कुछ वही हाल तेरे इश्क़ ने अब मेरा किया है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Sad Quotes in Hindi
नींद गई, चैन गया,,,.....मेरा क्या कसूर था
कहा कीमत है ये इश्क की,,.. मिलने का यही दस्तूर था
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आईने ने दे दिया हुनर चेहरे बदलने का😁😊😃😌
ज़माने के साथ चलने में अब कोई दिक्कत नहीं लगती
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज
गिर जाते हैं आंसू तेरी बातों पे,
मेरे ख्याल अभी जज्बाती हैं।।
हम हारे नहीं बस संभल रहे हैं,
ये दौर अभी शुरुवाती है।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Heart Broken Shayari in Hindi for Girlfriend
आज कह चला हूं अलविदा इस कलम को
अब उनको सजदा नहीं करना मुझे अपने लेखों से
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
🌳🌲🌳🌲🌳🌲🌳🌲
इश्क अगर रूह से हो तो!!
हर रूप कमाल करता है !!
दिल की आस बनता है!!
और जिन्दगी......
जीने की वजह बनता है!!
🌳🌲🌳🌲🌳🌲🌳🌲
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Broken quotes
लम्हो की-मुहब्बत नही...
सदियों-की-इबादत-हैं....
कैसे-करें-शिकायत...
हर-सांस- को अब तेरी ही चाहत है...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सुना है...
वापस लौटने में सरकार भी मदद कर रही है
अब, तुम भी लौट आओ ना
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
रिश्ते कोट्स इन हिंदी
ला लगा दू मरहम तेरे पैरो पे पगली..
तुझे भी चोट आई होगी मेरे दिल को ठोकर मारने में..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हमें लगा कि ,, वो हमसे बेहद प्यार करते हैं
पर हमें क्या पता था ,, वो हमसे अपनी प्यास बुझा रहें हैं
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Heart broken quotes in english
ये ज़िंदगी है मुर्शिद
जहाँ कभी नफ़रतों से मिलता है सुक़ून,
कभी चाहते रुला देती है.....😔😔
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जो खत तुझे लिखे वो तेरे पते पर पहुंचे नहीं
जो पहुंचे तेरे पते पर वो तुझे मिले नहीं
एक संदेशा जो मिला तुझे,,,, आए,,,, हाए,,, हाए
तू और मैं दोनो महक उठे😘😘😘😘😘
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Sad broken heart quotes
नहीं हैं अब उन्हे फर्क हमारे सोने या जागने से,
जो जानते हैं नींद आती हैं हमें सिर्फ उन्हें देखने से।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बिना मिले ही तेरा यूं प्यार करना मुझसे.........!!!!!!😘❤
बस तेरी यही चाहत तो मुझे पसन्द है..!!😘❤❤
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Heart Broken Quotes in Hindi
इस नजर ने उस नजर से बात करली,
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे
love uu janu
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Broken heart in hindi meaning
क्यूँ हम किसी के ख्यालो मे खो जाते है
एक पल की दूरी मे रो जाते है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कोई हमे इतना बता दो की, हम ही ऐसे है
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
2 Line Heart Broken Shayari
अंजाम की परवाह क्यों करू अब मैं भला
तेरे बिना भी इश्क़ कायम है ये कम है क्या..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हल्की हल्की मुस्कराहटें और तेरा ख्याल...!
बड़ा अजीब होता हैं ईश्क़ करने वालो का हाल....!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box