hindi love image shayari with quotes
❝नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में,
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दिल की किताब मेँ हूं बंद फूल की तरह,
दामन से साफ़ कर मुझे न धूल की तरह,
धड़कन न हो सका तो भी रहूँगा दिल में ही,
एक याद की तरह नही तो भूल की तरह।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝चाहे जितना भी तड़पालो मेरी जान,
तुम्हे पाने की चाहत तो जन्न्त तक रहेगी।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मुझे रेत से क्या लेना देना,
जहाँ तू नहीं, वो हर जगह रेगिस्तान है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝किसी के काम ना आए तो आदमी क्या है,
जो अपनी ही फिक्र में गुजरे वो जिन्दगी क्या है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝वक्त बड़ा अज़ीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और न चलो तो किस्मत को ही बदल देता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ये तो दिल है हमारा जो इजाजत नही देता,
वरना भूलाते तुम्हे ऐसे कि याद रखते।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दिल को सकुन मिलता है जब कोई दोस्त कहता है,
ये तो आज भी उस पगली के लिये पागल है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ऐसा नहीं है कि सब लोग ही बदल जाते हैं,
कुछ हालात के सांचों में भी ढल जाते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कितना अजीब रिश्ता हैँ दिल आज तकलीफ में है,
और तकलीफ देने वाला आज भी दिल में।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝वादा निभाया ना जाए तो वादा किया ना कर,
इस खेल में वादे नही दिल टूटा करते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हमारा और उनका प्यार तो देखो यारो,
कलम से नशा हम करते हैं और मदहोश वो हों जाते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दिल को क्या समझाएं इश्क़ की बारीक़ियाँ,
वो तो बस मशग़ूल है तुझसे मोहब्बत करने में।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝यूँ तो हर बात सहने का जिगर है,
बस एक तेरा नाम ही मुझको कमजोर कर देता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝क्या ओकात है तेरी ए जिन्दगी,
चार दिन की मोहब्बत तुझे बरबाद कर देती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝किसी ने विश्वास तोडा किसी ने दिल,
और लोगों को लगता है कि बदल गये हम।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते,
और लोग पूछते है, कोई तकलीफ तो नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने,
हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝उम्मीद ना करो इस दुनिया से किसी से हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैँ शिद्दत से चाहने वाले।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝थोड़ी सी तो खुद्दारी भी लाज़िम थी,
उसने हाथ छुड़ाया मैंने छोड़ दिया।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर ख़तम नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कौन पूरी तरह काबिल है
कौन पूरी तरह पूरा है,
हर एक शक्श कही न कही
किसी जगह थोड़ा सा अधूरा है।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box