Hindi shayari 2 line love | हिदी शायरी दो लाइन
है नाजुक मिजाज इतना कि इक ना से टूट जाए,
इक हां पर जाॅं लुटा दे दिल इतना दिलेर भी है।
----------------------------------------------------------------
यारों..ये सुर्खी यूं आम नहीं हो सकती..
वो अपने होठों में जैसे गुलाब रखता है।
----------------------------------------------------------------
दो चार लाइन की शायरी
बेशक कुबूल तो किया है उसने तुम्हें दिल से,
मगर सेंक कर तेरे बदन पर सौ बार आंखें।।
----------------------------------------------------------------
तेरी आंखों की मेरी आंखों से बेबाकियां,
बेवजह तो नहीं मुझे देख तेरी अंगड़ाइयां
----------------------------------------------------------------
लव शायरी हिंदी में 2022 2 Line
तुम्हें टालकर, तेरे इश्क को दिल से निकाल कर,
हम मुस्कुराते हैं मेरी जाॅं, हंसी हवा में उछालकर।
----------------------------------------------------------------
जो करते हैं तुमसे हर दम मोहब्बत की बातें,
जरा नाम लो मेरा मैं उनका उतरता चेहरा देखूंगा।
----------------------------------------------------------------
हिंदी शायरी दो लाइन फेसबुक
एक और चेहरा दफन है मेरे इस चेहरे के पीछे..
दो आंखें छिपी है इन आंखों के पीछे, शायद आंखें मींचे।
----------------------------------------------------------------
लौटकर जरुर आती है मोहब्बत इक दिन,
इस गलतफहमी में कुछ दिन हम भी थे।।
----------------------------------------------------------------
हिंदी शायरी दो लाइन Love
निहारी काफी देर तक तस्वीर उसकी,
लिख दिया फिर चांद पर इक शेर मैंने।
----------------------------------------------------------------
खुदा मेरे किसी दिन काश ऐसा हो,
के उसके हाथ पर गिरे मेरे आंसू ।
----------------------------------------------------------------
एक लाइन शायरी Love
'ख्वाबों में मिलेंगे' कहके सो गई वो तो,
मैं आंखें मींचे जागता रहा रात भर ।।
----------------------------------------------------------------
खबर थी के मुझे बचाने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं,
सो हम डूब भी गए और उसे पुकारा भी नहीं।।
----------------------------------------------------------------
हिंदी शायरी दो लाइन Attitude
ना रह सकोगे आप ज़िन्दगी भर मेरे सनम...
गर ये सच भी है तो मुझे बताया तो ना कीजिए।
----------------------------------------------------------------
खुद को आजाद किया दिल से उतारी दुनिया,
मुंह पर दुनिया के, बडे़ जोर से मारी दुनिया।
----------------------------------------------------------------
जिंदगी शायरी दो लाइन
फिजूल है सब दलील-ओ-गवाह दीवानों की वकालत में,
सुकून का कानून ही नहीं है, इश्क की अदालत में।।
----------------------------------------------------------------
तुमने कभी मांगी ही नहीं दुआएं साथ मेरे,
बातें बिगड़ी हुई 'आमीन' से बन सकती थी
----------------------------------------------------------------
आशिक मिजाज आठ पे थे, आशिक मिजाज साठ पे होंगे..
उम्र को इजाजत हम ना देंगे अपने दिल के आडे़ आने की।
----------------------------------------------------------------
हिंदी शायरी दो लाइन Sad
गले लगा कर तुमको माफ कर देंगे..
लौट कर आ जाओ अगले महीने ईद है।
----------------------------------------------------------------
आधा रास्ता बीत गया था तुम्हारे साथ चलते चलते..
पर तुमने कभी मंजिल की बात, की ही नहीं मुझसे।
----------------------------------------------------------------
सिगरेट लिए घूमता हूं आवारा सड़कों पर,
लंबे कस खींचे जाते हैं, जब वो याद आती है
----------------------------------------------------------------
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box