Hindi shayari 2 line sad | हिंदी शायरी दो लाइन सेड
बस चंद लफ्ज ही मिलते हैं सुनने को उनकी जुबॉं से,
आंखें कितनी बातूनी उनकी और लब कितने शर्मीलें हैं।
----------------------------------------------------------------
सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई
समझे वही इसको.. जो दीवाना हो किसी का,
लिखता हूं मैं जो दर्द वो अफसाना है किसी का।
----------------------------------------------------------------
जिसे रोका गया हो अदाओं से, हंसी वादों से,
सिर्फ कह देने से वो शख्स दफा होगा क्या।।
----------------------------------------------------------------
ये परिंदा क्यूं ना रहेगा कैद.. ताउम्र उन सलाखों में...
उसका सर मेरी गोद में था और आंखें मेरी आंखों में ।
----------------------------------------------------------------
उंगलियों की शरारत से वो तेरे लफ्जों की सिहरन,
तुम भरने लगो आहें तो इस दिल की खता क्या है।
----------------------------------------------------------------
Sad Shayari 2 line Heart Touching
तेरे लबों को छूकर ही होती है सांसे मुकम्मल मेरी,
बिन तेरे अपनी ही सांसो को खलता रहता हूं मैं।
----------------------------------------------------------------
मेरा ये सन्नाटा गवाह है,
मैंने पुकारा तो बहुत था।
----------------------------------------------------------------
Sad Lines in Hindi
दो हिस्सों में बंट गए हैं मेरे दिल के तमाम अरमां,
कुछ तुझे पाने निकले, कुछ मुझे समझाने निकले।
----------------------------------------------------------------
लेटा हुआ मैं कब्र में बस जागता रहा यारों!
और अश्क पोंछ कर सोने लगे हैं सब लोग।
----------------------------------------------------------------
सैड शायरी हिंदी 2 line boy
अपनी पूरी दास्तां मैं शायद कभी सुना नहीं पाऊंगा,
बस समझ लो इश्क के खेल में नया था, मैं नया था।
----------------------------------------------------------------
क्या हुआ जो मिले कांटो के बिस्तर ही हमें,
जो मिला हंस कर उसी पर सो गई है जिंदगी।
----------------------------------------------------------------
बिछड ने पर मर जाऊंगा दर्द शायरी 2 लाइन
बिन तेरे क्या जिंदगी भी जिंदगी सी है अभी..
यूं तो है सब हासिल मगर कोई कमी सी है अभी।
----------------------------------------------------------------
देखो मां ! अब नींद नहीं आती मुझको,
तुम कहती थी ना इतना मत सोया करो।
----------------------------------------------------------------
हार्ट टचिंग शायरी इन हिंदी २ लाइन्स
तेरे वादों को बार-बार पढ़ता हूं,
तेरे खत शर्म से पानी पानी होते हैं।
----------------------------------------------------------------
हम तुम्हें चाहे, सराहें और मोहब्बत भी करें,
थोड़ा तुम भी कुछ करने का इरादा कर लो।
----------------------------------------------------------------
Very sad 2 Line Shayari Hindi
तलब इतनी कि तुझे बाहों में भर लूं मेरी सदा,
मजबूरी ऐसी के जी भर देख भी नहीं सकता।
----------------------------------------------------------------
मैं तेरी जुबां के हिलने का मोहताज नहीं..
आंखों के हल्के इशारों पर नजर रखता हूं।
----------------------------------------------------------------
2 लाइन शायरी इन हिंदी Love
हजारों दस्तकें यूं ही मुर्दा पड़ी है,
इक दरवाजा है कि खुलता नहीं।
----------------------------------------------------------------
मैंने मौत को जीते जी जिया है,
मैंने इकतरफा इश्क किया है।।
----------------------------------------------------------------
2 लाइन हिंदी अच्छी आदत शायरी
आज फिर मुस्कुराया हूं तस्वीर खिंचवाते हुए मैं,
आज फिर इक गवाही दी है मैंने खुद के खिलाफ।
----------------------------------------------------------------
दिल की हथेली पर रख जलता अंगारा,
मुट्ठी भींच, खुद को खूब जलाया हमने।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box