hosla shayari | हौसला शायरी

0

hosla shayari | हौसला शायरी 

hosla shayari | हौसला शायरी

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी भी मत डरो क्योंकि या तो हार मिलेगी या सीख मिलेगी और एक दिन जीत तो हर हाल में पक्की है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

हौसला शायरी रेख़्ता

शेर आगे छलांग मारने के लिए एक कदम पीछे हटाता है इसलिए जब जिंदगी आपको पीछे धकेलती है तो घबराएँ नहीं, जिंदगी आपको ऊंची छलांग देने के लिए तैयार है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

जिंदगी में आप कितनी बार हारे हो यह कोई मायने नहीं रखता क्योंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हो।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

प्यार में हौसला बढ़ाने वाली शायरी

ये दुनिया का डर नहीं है जो तुझे उड़ने से रोक रहा है, तू खुद अपने ही नजरिये के पिंजरे में कैद है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

रास्ते मत बदलो बल्कि रास्ते बनाओ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस

आंधियां सदा चलती नहीं, मुश्किले सदा रहती नहीं, मिलेगी तुझे मंजिल तेरी, तू जरा कोशिश तो कर।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

भाग्य और दूसरों को दोष क्यों देते हो, जब सपने आपके हैं तो कोशिश भी आपको ही करनी चाहिए।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

हौसला अफजाई शायरी

जो संघर्ष की राह पर चलता है वही संसार को बदलता है जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

ऐसा काम करो जिससे आपकी पहचान बन जाए, चलो ऐसे कि निशान बन जाए, अरे जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, अगर दम है तो ऐसे जियो कि मिसाल बन जाए।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

हौसला पर कोट्स

नशेमन पर नशेमन इस क़दर तामीर करता जा कि बिजली गिरते गिरते आप ख़ुद बे-ज़ार हो जाए
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

बना लेता है मौज-ए-ख़ून-ए-दिल से इक चमन अपना वो पाबंद-ए-क़फ़स जो फ़ितरतन आज़ाद होता है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

हौसला शायरी इमेज

भँवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो कहाँ तक चलोगे किनारे किनारे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

लज़्ज़त-ए-ग़म तो बख़्श दी उस ने हौसले भी ‘अदम’ दिए होते
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

हौसला बढ़ाने वाले सुविचार

तेरे गिरने मैं तेरी हार नहीं, तू इंसान है कोई अवतार नहीं, गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग, क्योंकि जिंदगी संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

2 लाइन हौसला शायरी

अगर तुम्हारे अंदर कुछ भी करने की इच्छा हो तो फिर इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

जिंदगी में कभी कोई मुसीबत आए तो घबराना मत क्योंकि गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

हौसला शायरी 4 लाइन

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है, डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

साहिल के सुकून से किसे इन्कार है लेकिन, तूफान से लङने में मज़ा ही कुछ अौर है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

हौसला बढ़ाने वाली शायरी

ऐ उदास पल जरा धीरे धीरे चल तू भी चला गया तो कैसे पाउँगा संभल
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

रख भरोसा खुद पर क्यो ढूॅढता है फरिश्ते पंछीअो के पास कहॉ होते है नक्शे फिर भी ढूॅढ लेते है रास्ते
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

संघर्ष हौसला पर शायरी

कल का दिन किसने देखा है आज का दिन भी खोए क्यों, जिस घड़ियों में हस सकते है उस घडियों में रोए क्यों
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

वो कोई अौर चिराग होते हैं जो हवाअों से बुझ जाते हैं… हमने तो जलने का हुनर भी तूफानों से सीखा है

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !