humsafar shayari | हमसफर शायरी | shayari for humsafar
कुछ तो है, तेरे मेरे दरमियान,
नींद से जागते ही, तेरा दीदार चाहिए।
इश्क़ की महफ़िल में, तू हरदम मेरे करीब चाहिए..!!!!!
❤️❤️❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हमसफर स्टेटस
तुम्हें जो देखा तो लहजा बदल गया मेरा,
कहीं ये दिल में मोहब्बत की आयतें तो नहीं,
और तू अब उदास जो बैठेगा सामने उनके,
तो फिर वो रहम करेंगे, मोहब्बतें तो नहीं.....!!!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जीवनसाथी शायरी
मोहब्त के बिना रवानी क्या होंगी,
मोहब्त नहीं तों कहानी क्या होंगी,
आग का दरिया हो या प्यार की कश्ती,
मोहब्बत नहीं तों जिंदगानी क्या होंगी....!!!!!
❤️❤️❤️❤️❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
इंतज़ार करना भी एक
अजीब आदत हैं,
मानो आज के वक़्त में
कल का अरमाँ हैं... ..!!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Humsafar Par suvichar
इसे इत्तेफाक समझो या दर्दनाक हकीकत, आँख जब भी नम हुई,
वजह कोई अपना ही निकला....!!!!
😒😒😒😒
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जाने क्या था उस अजनबी में....
खुद को बहुत रोके....फिर भी
उसके होते चले गए....!!!!
❤️❤️❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जीवन भर का साथ शायरी
हूं अगर खामोश तो ये न समझ
कि मुझे बोलना नहीं आता....😐
रुला तो मैं भी सकता था
पर मुझे किसी का दिल तोड़ना नहीं आता....!!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ना जाने ऐसी भी क्या दिल्लगी है आपसे
कि मैंने आखिरी खवाहिश में भी आपकी
मोहब्बत ही मांगी थी......!!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Humsafar Shayari 2 Line
भरी कायनात मे हमने
कितने ही मुखोटो को देखा है...
चाय फीकी लगती है
जबसे तेरे होठों को देखा है...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
पुरानी होकर भी, ख़ास होती जा रही है ,
मोहब्बत बेशर्म है जनाब, बेहिसाब होती जा रही है....!!!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Humsafar Shayari download
ना जाने ऐसी भी क्या दिल्लगी है आपसे
कि मैंने आखिरी खवाहिश में भी आपकी
मोहब्बत ही मांगी थी...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मोहब्बत का मज़ा तब आता है , मुर्शिद.....
जब एक उदास हो औऱ दूसरे पर क़ायामत आ जाएं.....!!!
😒😒😒😒😒
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Humsafar shayari hindi
सिद्दत ए इश्क़ नही देखता महबूब
पत्थर है या कोहिनूर है...
गर इश्क़..इश्क़ है तो हर
हाल में मंजूर है.....!!
😒😔😒😒
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बहुत खूबसूरत है,
तुम्हारे इन्तजार का आलम,
बेकरार सी आँखों में इश्क
बेहिसाब लिए बैठे हैं....!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Shayari on humsafar
सुनो !!
बरसों बाद ग़र मिलो, तो भी
मुझे तुम “तुम” ही कहना,
आप कहने वाले बहुत हैं.....!!!!!
❤️❤️❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम्हे खुद में छिपाना अब... तकरीबन नामुमकिन,
छलक पड़ते हो तुम मेरी हर बात में, मेरे हर एहसास में...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Humsafar ke liye shayari
बेशक हमसे मिलने में ख़राबी है,
फिर किसीके ना हो पाओगे तुम,
याद बन कर बस जायगे दिल मे,
क़रीब ना हो कर भी क़रीब पाओगे तुम.....!!!!!
❤️❤️❤️❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मेरी आँखों के जादु से अभी तुम कहा वाकिफ हो ,
हम उसे भी जीना सिखा देते हे जिसे मरने का शौक हो....!!
❤️❤️❤️❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Humsafar shayari 2 line
सूखे होंठो💋 का मीठा सा लिहाज बदलते देखा👀 हैं,
प्यास 💧बुझते ही महोब्बत❤️ का मिजाज बदलते देखा हैं.....!!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
क्या करूँ तुम्हें दिल में रखूं या किसी शायरी में संवार दूं,
कुछ पल तो आ बैठ मेरे साथ, तुझे लफ़्ज़ों में उतार दूँ.....!!
✍✍✍✍✍
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मौहब्बत की मिसाल में, बस इतना ही कहूँगा,
बेमिसाल सज़ा है, किसी बेगुनाह के लिए ....!!!!
❤️❤️❤️❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Zindagi humsafar shayari
उसका प्यार भुलाया नही जाता,,
साथ रहकर भी निभाया नही जाता,,
कैसे समझाऊं इस दिल को,,
पास रहकर भी जताया नही जाता......
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है.....
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box