jaan shayari in Hindi | जान शायरी इन हिंदी

.
0

jaan shayari in Hindi | जान शायरी इन हिंदी

jaan shayari in Hindi | जान शायरी इन हिंदी

मेरी जान हो तुम, मैं लब हूँ पर मेरी बात तुम हो,

और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।

----------------------------------------------------------------

दिल से चाहने वाली शायरी

इश्क करो तो मुस्कुरा कर,

किसी को धोखा न दो अपना बना कर,

करलो याद जब तक जिन्दा हैं,

फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।

----------------------------------------------------------------

मेरी जान हो तुम शायरी 2 Line

खुशी से अपना दिल आबाद करना,

हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,

बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,

यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना। 

----------------------------------------------------------------

सिर्फ तुम शायरी

तुम मेरे वह हो ,

जिनके सिर्फ खयाल ही मरे दिल को सुकून मिल जाता है।।

----------------------------------------------------------------

सुनो तुम वो साथी बनोगे

क्या जो शाम ढलने पर

एक कप चाय बना लाओ

----------------------------------------------------------------

अपनी वाइफ के लिए शायरी

तू है चिकनी चमेली टाइप मैं हूं सूखा आम प्रिये…

तू क्लोजअप की फ्रेशनेश है, मैं लाल वाला झंडू बाम प्रिये!

😁😅😂😂

----------------------------------------------------------------

मेरी रूह मेरी जान हो तुम शायरी

तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला

अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ

कुछ तुम कहो कुछ हम कहे इकरार हो जाए

मिट जाए सारी दूरियां और प्यार हो जाए

----------------------------------------------------------------

मेरी जान हो तुम शायरी English

तारीफ़ भी क्या करू

नज़रे तब तक झुकी रहती हैं उनकी

जब तक हम सामने नहीं आते

----------------------------------------------------------------

जीवनसाथी शायरी

तुम दूर हो या पास💗

बस अपनी 💌सलामती बताया करो,

जब भी ढूँढे नज़रें तुम्हें💞

बस ऑनलाइन आ जाया करो!!

Tum door ho ya paas💗, 

Bas apanee 💌salaamatee bataaya karo,
 
Jab bhee dhoondhe nazaren tumhen💞, 

Bas onalain aa jaaya karo!!

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !