जीवन दो लाइन शायरी | jeewan 2 line shayari
❝फिक्र है सब को खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये जिन्दगी, जिन्दगी नही, कोई इल्जाम है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝खामोशी को चुना है अब बाकी के सफर के लिए,
अब अल्फाजो को जाया करना हमे अच्छा नहीं लगता।❜❜
----------------------------------------------------------------
दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक
❝अपनी नियत पर जरा गौर करके बताना,
मोहब्बत कितनी थी और मतलब कितने थे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तमाम लोगों को अपनी अपनी मंजिल मिल चुकी,
कमबख्त हमारा दिल है, कि अब भी सफर में है।❜❜
----------------------------------------------------------------
जिंदगी जीने का तरीका शायरी
❝वो अल्फ़ाज़ ही क्या, जो समझानें पड़े,
हमने मुहब्बत की है कोई वकालत नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कुछ लोगों ने मुझसे कहा बहुत बदल गया है तु,
मैंने भी मुस्कुराकर कहा...
लोगों के हिसाब से जीना छोड़ दिया है मैंने।❜❜
----------------------------------------------------------------
नई जिंदगी की शुरुआत शायरी
❝बड़ी दिलचस्प है तेरी यादो का सिलसिला,
कभी एक पल कभी पल पल कभी हर पल।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मोहब्बत की दुनिया का एक ही उसूल है,
मुड़ के देखोगे तो आँख भर ही जायेगी।❜❜
----------------------------------------------------------------
दो लाइन शायरी लव
❝निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला,
कि हर वह शख्स अकेला है जिसने मोहब्बत की है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हर गलती पर परदा सिर्फ रब ही डाल सकता है,
इंसान की जात तो सिर्फ उछालना जानती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
जिंदगी शायरी दो लाइन English
❝मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
सदियो तक शायरी करते रहोगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कर्मों से ही इन्सान को पहचान मिलती है,
बाकी नाम तो लाखों लोगों के एक जैसे होते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
जिंदगी का सच शायरी
❝नींदें छीन रखी है तेरी यादों ने,
गिला तेरी दुरी से करें या अपनी चाहत से।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हमारे पास तो सिर्फ उनकी यादें है,
ज़िन्दगी तो उन्हे मुबारक हो, जिनके पास वो है।❜❜
----------------------------------------------------------------
दो लाइन प्रेरक शायरी
❝हर बात बयां करू ये जरूरी नही,
कुछ बात वो भी महसूस करे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कौन कहता है की पूरी जिंदगी ही बितानी चाहिए साथ में,
उनके साथ बिताया एक पल भी मानो जैसे पूरी जिंदगी है।❜❜
----------------------------------------------------------------
जिंदगी शायरी दो लाइन sad
❝दिमाग वाला दिल मुझे भी दे ऐ खुदा,
ये दिल वाला दिल तकलीफ ही देता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝एक छोटी सी मुस्कराहट से शुरू हुआ प्यार,
हजार आंसू बह जाने पर भी ख़तम नहीं होता।❜❜
----------------------------------------------------------------
बेहतरीन लाइन
❝आज मेरे लफ्जों की तबियत ठीक नहीं,
आज आप अपने पसंद की कोई शायरी ही सुना दो।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हम रोये भी तो किस पर रोये,
दिल की लाश पर या उसकी हर बात पर।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box