kadar shayari | कदर शायरी

kadar shayari | कदर शायरी

kadar shayari | कदर शायरी

एक-दूसरे की कदर कीजिये,
तभी रिश्ते निभ पाएंगे
वरना खून के रिश्ते भी,
बस नाम के रह जायेंगे ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

कदर स्टेटस इन हिंदी

शिकायतें कितनी भी हो उन्हें दिल में नही रखनी चाहिए,
माँ-बाप की सेवा और कदर पूरी जिन्दगी करनी चाहिए.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

पहले मेहमान घर आते थे तो कदर होती थी,
अब मेहमान घर आते है तो गदर होती है.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

रिश्तों की कदर शायरी

शिकायतें कितनी भी हो उन्हें दिल में नही रखनी चाहिए ।
माँ-बाप की सेवा और कदर पूरी जिन्दगी करनी चाहिए ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

जिनकी बदौलत आप आगे बढ़े हो,
उनकी कदर जरुर कीजिये ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अहमियत शायरी

जो लोग एक-दूसरे की कदर नहीं कर सकते हैं,
वे लोग कभी भी एक-दूसरे से प्यार नहीं कर सकते हैं ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

पहले मेहमान घर आते थे तो कदर होती थी,
अब मेहमान घर आते है तो गदर होती है ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

कदर कर लो शायरी

जो अपने माँ-बाप की कदर ना कर सके,
उसकी कदर आप कभी ना करें.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

इंसान आपको जिंतनी इज्जत दे,
आपको उसकी उतनी ही कदर करनी चाहिए
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

बे कदर शायरी

उगते सूरज को सलाम करता है ये शहर,
लगड़े घोड़े की यहाँ कोई नही कदर.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

कदर करना सीखो उस प्यार की
जो बिना मतलब के चाहत रखते है,
दुनिया में ऐसे लोग कम मिलते है जो
प्यार का इजहार खुलेआम करते हैं ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

कदर करनी है, तो जीते जी करो,
अर्थी उठाते वक़्त तो
नफरत करने वाले भी रो पड़ते है ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

कीमत कदर शायरी

करेगा जमाना भी हमारी कदर एक दिन,
देख लेना..
बस जरा वफ़ा की बुरी आदत छूट जाने दो ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

वक्त रहते वक्त की कदर करना सीख गये, तो
तुम बहुत कुछ पाओगे
वरना बहुत कुछ खोओगे, और
बहुत कुछ अपने हाथों से गँवाओगे ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

कदर Quotes in Hindi

कुछ इस कदर तेज हो गई है रफ्तार जिंदगी की
कि अब किसी को किसी की फ़िक्र हीं नही
किसी को किसी की कदर हीं नहीं ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Pyar ki Kadar Shayari

जो कदर करे आपकी, बस उसी के सामने सिर झुकाइए
जहाँ कदर ना हो, वहाँ तो बस औपचारिकता निभाइए ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

जब कोई खास, किसी की जिंदगी से दूर चला जाता है
तो वो शख्स, दूसरों की कदर करना सीख जाता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ