love couple shayari in Hindi| लव कपल शायरी
दस्तक और आवाज तो कानों के लिए है,,
जो रुह को सुनाई दे उसे खामोशी कहते हैं...
----------------------------------------------------------------
यादों में न ढूंढो हमे, मन में हम बस जाएंगे।
तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो दिल पर, हम धड़कनो में मिल जायेंगे......
----------------------------------------------------------------
उन्होंने कहा..
बहुत बोलते हो ..अब क्या बरस जाओगे..
.
.
हमने कहा..
चुप हो गये ना..तरस जाओगे..!!!
----------------------------------------------------------------
Cute couple shayari in english
याददाश्त का कमजोर होना उतनी भी बुरी बात नहीं,
बड़े बेचैन रहते हैं वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है।
----------------------------------------------------------------
सिर्फ शब्दों से न करना, किसी के वजूद की पहचान
हर कोई, उतना कह नहीं पाता,जितना समझता और महसूस करता है।
----------------------------------------------------------------
यादें दो दिलों के फासले को कम करती है,
ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं,
मत हो उदास कि आप दूर हैं हमसे ,
क्योंकि दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं।
----------------------------------------------------------------
Sweet Couple shayari
गुज़ारो चंद लम्हें फुरसत से हमारे साथ,
तुम्हें भी तो मालूम हो..
तुम बिन कितने तन्हा हैं हम।
----------------------------------------------------------------
कट रही है ज़िन्दगी कुछ ऐसे...
तितली का जिस्म जैसे दबा हो किताब में....
----------------------------------------------------------------
समंदर के बीच ले जाकर फ़रेब करने की जरूरत क्या थी.....🤔🤔
तुम कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम....!!
----------------------------------------------------------------
वो पसंद ही क्या साहब,
जिसको पसंद आने के लिये
खुद को बदलना पड़े !!
----------------------------------------------------------------
Couple Status in Hindi
चेहरा देख कर नही जान पाओगे हक़ीक़त मेरी.....
कहीं पत्थर कहीं मोती तो कहीं आईना हूँ मैं...!!
----------------------------------------------------------------
एक शख्स मेरी ज़िन्दगी में आकर चला गया,
मुझे अपनी मोहब्बत बता कर चला गया,
दूर से हाथ हिलाकर चला जाता तो बात और थी,
कम्बख्त मुझसे हाथ मिलकर चला गया
----------------------------------------------------------------
Sweet couple shayari in Hindi
हम मर्दों को तुम्हारे झुमके तक से प्यार है
लड़कियों तुम्हें ये जिस्म की गलतफहमी मिटानी होगी
----------------------------------------------------------------
क्या हसीन इत्तेफ़ाक था तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थे, किसी काम के नहीं रहे...!!!😊
----------------------------------------------------------------
Couple Shayari 2 Line
मुझे नहीं आती है उड़ती पतंगों सी चालाकियाँ......💐💐
गले मिलकर गला काटूँ....वो मांझा नहीं हूँ मैं...!!💐💐
----------------------------------------------------------------
कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने....
मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये....
----------------------------------------------------------------
यहाँ तहज़ीब बिकती है यहाँ फ़रमान बिकते हैं......
जरा तुम दाम तो बदलो यहाँ ईमान बिकते हैं...!!!
----------------------------------------------------------------
नुमायश करने से चाहत बढ़ नहीं जाती,
मोहब्बत वो भी करते हैं जो इजहार नही करते....
----------------------------------------------------------------
Love couple shayari in english
मत किया कर अपने दर्द को शायरी में बयाँ ऐ दिल.....♥
लोग और टूट जाते हैं हर लफ्ज़ को अपनी दास्तान समझ कर..!!💐💐
----------------------------------------------------------------
*हैरान हूँ मैं ख़ुद, अपने सब्र का पैमाना देखकर...*💕💕
*उसने याद नहीं किया, और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा....!!!!* 💕💕
----------------------------------------------------------------
भले ही भगवान ने हमें वक्त को रोकने की शक्ति ना दी हो,
पर आने वाले अपने वक्त को बदलने की शक्ति ज़रूर दी है।
----------------------------------------------------------------
गुजरती है जो दिल पर वो जुबान पर लाकर क्या होगा..
समझकर भी जो न समझे उसको समझाकर भी क्या होगा
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box