love ki shayari english | लव की शायरी इंग्लिश
छुप छुप कर क्यूँ पढ़ते हो अल्फ़ाजों को मेरे…
.
.
सीधे दिल ही पढ़ लो सांसों तक तुम ही हो।
----------------------------------------------------------------
No love Shayari english
कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है….
----------------------------------------------------------------
हुस्न वालों को क्या जरूरत है संवरने की
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं|
----------------------------------------------------------------
Love shayari in english for girlfriend
उसे लगता है हमें,,,
ना ही उसकी जरूरत है और ना ही इंतज़ार
कैसे जताएं उसे कितना है उससे प्यार
उसी से है बंदगी वो है चाहत हमारी
वो ही हीर मेरी वो ही है पहला और आखिरी प्यार❤️😔😔
----------------------------------------------------------------
*...✍🏾अब और क्या सुबुत दे उनकी चाहत का*
*उन्होने एक बिँदी भी लगाई तो वो भी हमारी आँखो मे देखकर...✍🏾😊*
----------------------------------------------------------------
Heart Touching Love Shayari in English
*कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते-चलते,*
*रोको अपनी यादों को मेरे शहर में बारिश हो रही है..*
----------------------------------------------------------------
बहुत भीड़ है इस मोहब्बत के शहर मे ...!!
एक बार जो बिछड़ जाए दोबारा नही मिलता ...!!
----------------------------------------------------------------
Relationship shayari in english
जख़्म खुद ही बता देंगे...तीर किसने मारा है…!
ये हमने कब कहा...कि ये काम तुम्हारा है….!!
----------------------------------------------------------------
आज भी
मेरा किसी लड़की का नाम लेने से
तेरा यूं भड़क जाना, उदास हो जाना
मुझे चीख चीख के ये बताता है
You love me जान❤️
----------------------------------------------------------------
Short love Shayari in English
दो पल का चैन उम्र भर की बेक़रारी है,,
किसी ने बताया था मुहब्बत जानलेवा बिमारी है।।
----------------------------------------------------------------
हजारों शिकायतें बेमतलब हो गई..
जब उन्होंने कहा...बहुत याद आ रहे हो तुम...
----------------------------------------------------------------
Love shayari in english hindi
ज़रूरी तो नहीं हर लफ्ज़ को ज़ुबाँ मिले.
मैंने कई बार उसके बंद होंठों पे अपना नाम पढ़ा है
----------------------------------------------------------------
हमें खुशी मिल भी गई तो कहाँ रखेंगे हम
आँखों में हसरतें और दिल में तू ही तू है ❤️
----------------------------------------------------------------
Attitude Love shayari in english
तूझे ही गले लगा कर,
तेरी ही शिकायत तुझसे ही करने का दिल करता है❤️❤️❤️❤️
----------------------------------------------------------------
💞चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं,
मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है,💞
💞तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो,
हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं💞
----------------------------------------------------------------
Heart Touching Shayari in english
लफ्जों से क्या मुकाबला, नजरों के वार का..
असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का..!!
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
----------------------------------------------------------------
सीधा सा सवाल था मेरा…इश्क़ क्या है तुम्हारे लिए
उसने “तुम” कहकर बोलती बंद कर दी मेरी…….♥
----------------------------------------------------------------
Beautiful shayari in english
❣️अब दिल कि महफिल मे ये चर्चा-ए-आम हो गया
उसने नजाकत से झुकाई आखे और मेरा काम तमाम हो गया❣️
----------------------------------------------------------------
❣️दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,💞
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।❣️
----------------------------------------------------------------
Love shayari in English
❣️यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो.❣️
----------------------------------------------------------------
❣️हम अपनी रूह तो तेरे जिस्म से ही छोड़ आए थे,💞
तुझे गले से लगाया तो महज़ एक बहाना था!❣️
----------------------------------------------------------------
2 line love shayari in english
“मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।”
💞💞💞💞💞💞💞💞💞👈
----------------------------------------------------------------
❣️“लोग पूछते है तुमने ऐसा उसमे क्या देखा?
मैने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नही देखा।”💞
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box