love propose shayari in Hindi | लव परपोज शायरी हिंदी
पल पल है तड़पाये, वो है इश्क़ तेरा
दिल मे अगन लगाए वो है इश्क़ तेरा।
----------------------------------------------------------------
कुछ दुआ कुछ मोहब्बत कुछ इबादत सी हो गई..
उनसें मिलनें के बाद अब इस ज़िन्दगी को उनकी आदत सी हो गई..!
----------------------------------------------------------------
दोस्ती प्रपोज शायरी
देखी जो नब्ज़ हकीम ने तो मुस्कुरा के कहा,
जा दीदार कर अपने यार का जो तेरी हर मर्ज की दवा है।।
----------------------------------------------------------------
मिलें एक बार तो सदा याद रहें,
जमाने में ऐसे कुछ लोग आज भी हैं।।
----------------------------------------------------------------
मुश्किल भी तुम हो,हल भी तुम हो,
होती है जो सीने में वो हलचल भी तुम हो।।
😘😘😘
----------------------------------------------------------------
हमने कभी नहीं चाहा था कि हमे इश्क हो
पर उनकी एक नजर ने हमे निलाम कर दिया.
----------------------------------------------------------------
बेस्ट प्रपोजल लाइन्स इन हिंदी
सुनो...!!
एक तवायफ.. ने अपनी आत्मकथा.. लिखनी शुरु क्या की..
दुनिया के सारे.. शरीफ.. आत्महत्या पर उतारू हो गए...!!✍️
----------------------------------------------------------------
बेहतर है भूल जाना तुम्हें ...
वरना बुरे ख़्वाब की तरह रुलाओगे हमें ...!!!
----------------------------------------------------------------
प्रपोज शायरी दो लाइन
तेरे ही किस्से, तेरी कहानियाँ मिलेंगी मुझमें...!
न जाने किस-किस अदा से, तू आबाद है मुझमें...!!👌❣
----------------------------------------------------------------
दर्द तो मुकम्मल कर दिया तूने ए खुदा मेरी और उसकी किस्मत में
कम से कम लिख दे उसे मेरी किस्मत में और मुझे उसकी किस्मत में
----------------------------------------------------------------
Love प्रपोज करने की शायरी English
फिक्र बता रही है मोहब्बत जिन्दा है
फासलो से कह दो गुरूर ना करे ।।
----------------------------------------------------------------
बड़े वाहियात हो गए है... आजकल इशारे भी,
कहां है वो लड़कियां... जो उंगलियों से लटो कान पे ले जाती थ??
----------------------------------------------------------------
सुनो.
इन सूने पैरो के लिए तोहफ़े में.. पायल ला देना.
ज़ब में चलूँ तो हम दोनों का इश्क़ गूंजे.. चारो तरफ..!✍️🌹
----------------------------------------------------------------
लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी
💕💕माना के आपका वक़्त कीमती है
मगर दो पल बर्बाद कर लीजिये
अनमोल तो हम भी बहुत हैं
हमें भी कभी याद कर लीजिये 🍃
----------------------------------------------------------------
*💞💞मैं कुछ लिखूँ और तेरे अक्स की खुशबू न हो...*
💞💞उफ्फ्फ्फ.....! ये तो तौहीन होगी मेरे लफ़्ज़ों की
----------------------------------------------------------------
इश्क़ की उम्र नहीं होती... ना ही दौर होता है...
इश्क़ तो इश्क़ है... जब होता है... बेहिसाब होता है...!!💞💞
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box