love shayari in english for boyfriend
❝इश्क़ की किताब का उसूल है जनाब.
मुड़ कर देखोगे.
तो मोहब्बत मानी जाएगी...!!❜❜
----------------------------------------------------------------
Short love Shayari in English
❝धड़कनों को तो रास्ता दे दीजिए मोहतरमा,
आप तो पूरे दिल पे कब्ज़ा किये बैठे हो।।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝रिहा हो गयी बाईज्जत वो मेरे क़त्ल के इल्जाम से,
निगाहों को अदालत ने हथियार नहीँ माना।।❜❜
----------------------------------------------------------------
Gf bf Shayari in English
❝इश्क़ की नौकरी मिलती नहीं खैरात में,
दिल में फकीरी और फितरत सुफियानी चाहिए।।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मैंने पूछा कैसे जान जाते हो मेरे दिल की बातें,
वो बोली जब रूह में बसे हो फिर ये सवाल क्यूँ..!!❜❜
----------------------------------------------------------------
Love shayari in Hindi english for girlfriend
❝ज़ब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही खयालो में खोये रहते है,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Love shayari in english for girlfriend
❝गजब की चीज होती है शायरी लिखना,
खुद के खंजर से खुद की खुदाई लिखना।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बेखुदी की जिंदगी हम जिया नही करते,
जाम दुसरो से हम पिया नही करते,
उन्ह को मोहब्बत है तो आ के इजहार करे,
पिछा हम भी किसी का किया नही करते।❜❜
----------------------------------------------------------------
Love shayari in english copy paste
❝मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝वफा क्या खूब निभाने का वादा करती हो,
मिली भी नहीं और जाने का इरादा करती हो।❜❜
----------------------------------------------------------------
Funny Shayari for boyfriend in English
❝हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये,
तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝यूँ दिल जलाकर क्यूँ तडपाते हो हमें,
इश्क ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
2 line love Shayari in English for boyfriend
❝इतनी सीमेंट है आजकल शहरों की हवाओं में,
कब दिल पत्थर का हो जाता है पता ही नहीं चलता।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝नन्हा सा दिल ️भले ही हो,
पर उसमें जगह बहुत है तुम्हारे लिए।❜❜
----------------------------------------------------------------
2 line love shayari in english
❝मुझे किस तरफ जाना है कोई खबर नहीं,
मेरे रास्ते भी खो गए मेरी मुहब्बत की तरह।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं,
बस भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Love Shayari in English for boyfriend
❝फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क मुकम्मल,
इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝झुठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
तरक्की के बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती।❜❜
----------------------------------------------------------------
Emotional love shayari in english
❝परिन्दों की फ़ितरत से आए थे वो मेरे दिल में,
ज़रा पंख निकल आए तो आशियाना छोड दिया।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा तो,
हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box