love shayari hindi photo download hd
❛❛औरत मोहताज नही किसी गुलाब की,
वो खुद बाग़बान है इस कायनात की।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛एक तेरी तस्वीर है जो मुझसे हज़ारों बातें करती है,
और एक तुम हो जो हमेशा गुमसुम से रहते हो।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛आज भी चाँद को देखकर
मुझे अक्सर तेरी याद आती है,
ख्वाब में अब भी'तेरा चेहरा और
आईने में 'तेरी सुरत नजर आती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
love images - hindi
❛❛घर से सोचकर निकले
कि आज तो कुछ नया हो,
मुद्दत के बाद हि सही
पर आज तो उनका दीदार हो।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है,
नसीब भी होना चाहिए किसी का प्यार पाने के लिए।❜❜
----------------------------------------------------------------
love shayari hindi photo download hd
❛❛यूं तो जिंदगी में आवाज देने वाले ढेरों मिल जायेंगे,
लेकिन बैठिए वहीं जहां अपनेपन का अहसास हो।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛वाकई पत्थर दिल ही होते हैं शायर,
वर्ना अपनी आह पर वाह सुनना कोई मज़ाक नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
I Love You Shayari Photo download
❛❛धोखे ऐसे ही नहीं मिलते साहब,
लोगों का भला करना पड़ता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛दोस्ती किससे कब हो जाये अंदाज़ा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका कोई दरवाज़ा नहीं होता।❜❜
----------------------------------------------------------------
Love Shayari Photo HD
❛❛प्यार में दो लोगों का होना जरूरी नहीं है,
बल्कि दो लोगों में प्यार होना जरूरी है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛इश्क़ हि क्या जिसमे हिसाब हो,
मोहब्बत हो तो बस बेहिसाब हो।❜❜
----------------------------------------------------------------
Shayari Photo Wallpaper
❛❛होश का पानी छिड़को मदहोशी की आँखों पर,
अपनों से कभी ना उलझो गैरों की बातों पर।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛इन्सान वो नहीं जो चेहरे से दिखता है,
इन्सान वो है जो सोच से दिखता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Whatsapp Shayari Download
❛❛चिराग जलाने का सलीका सीखो साहब,
हवाओं पर एल्ज़ाम लगाने से क्या होगा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛कुछ रिश्तो में इन्सान अच्छा लगता है,
और कुछ इन्सानो से रिश्ता अच्छा लगता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Shayari Photo Hindi
❛❛इश्क़ की फितरत मलंग से रंग घोले,
बाजी थी इशारों की जुबां भी क्या बोले।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛जान जान कह कर मेरी जान ले जाने वाले,
आ देख के आज मैं बे-जान पड़ा हूँ।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛कभी तो अपने लहजे से ये साबित कर दो,
के मोहब्बत तुम भी हम से लाजवाब करते हो।❜❜
----------------------------------------------------------------
Love Shayari Dp
❛❛मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालो का इरादा कभी अधुरा नहीं होता।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है,
बस जिक्र करने का हक नही रहा।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box