love shayari in hindi 2 line | लव शायरी इन हिंदी टू लाइन
❝क्या पता तुम कब भूल जाओ ये मोहब्बत,
जिसे मै जिंदगी और तुम एक लफ्ज़ कहते हो।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝अकेलेपन से इस कदर डर लगता है,
सफ़र ही अब तो हमसफ़र लगता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी FB
❝क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते है अपने भी पराये,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दर्द है की खतम ही नहीं हो रहा,
और दोस्त कहते है की मुस्कुरा कर तो देख।❜❜
----------------------------------------------------------------
लव शायरी हिंदी में 2021 2 line
❝दर्द-ए-दिल खुल के आज सुना दूँ सबको,
जी चाहता है कुछ ऐसा लिखूं के रुला दूँ सबको।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝सारी उम्र तो कोई जीने की वजह नहीं पूछता,
लेकिन मौत वाले दिन सब पूछते है कि कैसे मरे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝वो मेरे पास थी मेरे पास है और पास ही रहेगी,
ख़ुदा का शुक्र है यादों की कोई उम्र नहीं होती।❜❜
----------------------------------------------------------------
2+line+लव+शायरी+हिंदी+में+2018
❝गज़ब की ताकत है दोस्तों की महफ़िल में,
बिखरती सांसो में जान फूंक देते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है मैंने,
दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝एक अजीब सी जंग छिड़ी है रात के आलम में,
आँख कहती है सोने दे, दिल कहता है रोने दे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝क़त्ल ही करना था तो खंज़र उठा लेते,
क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की।❜❜
----------------------------------------------------------------
Awesome two Line Shayari in Hindi
❝किसी की बातें बेमतलब सी,
किसी की खामोशियाँ कहर सी हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी,
इंतज़ार तेरा मुझे पूरा मरने भी नहीं देता।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मुझे नही मतलब कौन किसके साथ कैसा है,
जो मेरे साथ अच्छा है वो मेरे लिए अच्छा है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जहां गुंज़ाइशें है वहीं हर रिश्ता ठहरता है,
आज़माइशें अक्सर रिश्ते तोड़ देती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
हिंदी+शायरी+लव+रोमांटिक+दो+लाइन
❝जो लोग आप पर मरते हैं,
कोशिश करें की आप उन्हे ज़िंदा रख सकें।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝रफ़्तार कुछ इस कदर तेज है जिन्दगी की,
की सुबह का दर्द शाम को, पुराना हो जाता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जो भुला न सके वो दर्द कोई अपना था,
ख़ामोश होकर दिल को समझाया प्यार बस सपना था।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बदल गए सब लोग आहिस्ता-आहिस्ता,
अब तो अपना भी हक़ बनता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी Attitude
❝मोहब्बत रंग दे जाती है जब दिल दिल से मिलता है,
मगर मुश्किल तो ये है दिल बड़ी मुश्किल से मिलता हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तुझे फुर्सत कहाँ है चाहत वालो से बात करने की,
वो हम है जो हर रात तेरी खैरियत की दुआ माँग के सोते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बदलते नहीं जज़्बात मेरे रोजाना तारीखों की तरह,
बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश मेरी आज भी है।।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝नींद भी नीलाम हो जाती हैं दिलों की महफ़िल में जनाब,
किसी को भूल कर सो जाना इतना आसान नहीं होता।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box