love shayari in hindi for girlfriend download

0

love shayari in hindi for girlfriend download free 

love shayari in hindi for girlfriend download free

मैंने पूछा कैसे जान जाते हो मेरे दिल की बातें, 

वो बोली जब रूह में बसे हो फिर ये सवाल क्यूँ..!!

----------------------------------------------------------------

धोखा बड़ा मीठा लगने लगा है आजकल

मज़ा आया दोस्त से धोखा खा कर

----------------------------------------------------------------

वो चाहते हैं, मैं जुबां से बयां करूं जज़्बात अपने,

मेरी भी जिद्द है , के वो मेरी आखों से पढ़ लें मुझे...

----------------------------------------------------------------

दुआएं करने से भरोसा उठ गया है मेरा

खुदा गवाह है

तुझे पाने के बराबर दुआएं तो कहीं नहीं मांगी

----------------------------------------------------------------

ना वादा है और ना कोई क़समें है....

फिर भी यह दिल तेरी ही मोहब्बत के बस में है..

----------------------------------------------------------------

मिले किसी से, गिरे जिस भी जाल पर मेरे दोस्त

मैं उसको छोड़ चुका उसके हाल पर, मेरे दोस्त

ज़मीन पर सबका मुक़द्दर तो मेरे जैसा नहीं

किसी के साथ तो होगा वो कॉल पर मेरे दोस्त

----------------------------------------------------------------

मुझे शिकवा नहीं कुछ बेवफ़ाई का तेरी हरगिज़,
 
 गिला तो तब हो अगर तूने किसी से निभाई हो।
💔

----------------------------------------------------------------

जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला,

हमने तो कलियां मांगी,कांटो का हार मिला।
🥺🥺

----------------------------------------------------------------

हमारे हाथों में इक शक़्ल चाँद जैसी थी,

तुम्हें ये कैसे बताएं वो रात कैसी थी,

महक रहे थे मिरे होंठ उसकी ख़ुश्बू से,

अजीब आग थी बिलकुल गुलाब जैसी थी.
🖤

----------------------------------------------------------------

दिल की किताब में गुलाब उनका था,

रात की नींदों में ख्वाब उनका था,

कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,

मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था.
💝

----------------------------------------------------------------

एक गुजारिश है  तुझे जरा थम के बरसना है ,

आ जाये मेरा महबूब तो जरा जम कर बरसना है ,

यु पहले ना बरस की ओ आ ना सके 

आ जाये तो इतना बरसना की ओ जा ना सके ।

----------------------------------------------------------------

उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,_

नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है,

अपनी हँसी को होंठों से न जाने देना!

क्योंकि हमारी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पडी है

----------------------------------------------------------------

Tum Mujhe Mil Jao Itna Kaafi Hai,

Meri Har Saans Ne Bas Yahi Dua Maangi Hai,

Na Jaane Kyon Dil Kheencha Jata Hai Teri Or,

Kya Tumne Bhi Mujhe Paane Ki Koi Dua Maangi Hai

----------------------------------------------------------------

बिना मांगे मुझे सब मिल जाए कोई,

ऐसा भी कभी हो सकता है क्या!

मैं उसकी यादों में रोता रहता हूं,

मेरे लिए भी कोई रो सकता है क्या!!

----------------------------------------------------------------

नींद आए तो सो जाया करो....

रात में जागने से मोहब्बत नहीं मिलती!

----------------------------------------------------------------

मुझे कभी लिखना नहीं आया मैंने बस तुम्हें उकेरा है,

इश्क़ के जज़्बातों से,प्रेम के पन्नों पर,मोहब्बत की क़लम से...

----------------------------------------------------------------

तलब ये के तुम मिल जाओ….

हसरत ये के उम्र भर के लिए!!🥰

----------------------------------------------------------------

हमे खबर है , तुम्हारे बेखबर होने की

फिर भी तुमसे खबर पूछते है ।

----------------------------------------------------------------

सब छोड़े जा रहे हैं आजकल हमें, 

ऐ जिन्दगी ! तुझे भी इजाजत है “जा ऐश कर”

----------------------------------------------------------------

हमारा तुमपे कोई हक तो नहीं है,

फिर भी ये ज़रूर कहना चाहेंगे,

हमारी ज़िन्दगी तुम मांगलो,

मगर प्लीज उदास मत रहा करो,

----------------------------------------------------------------

ये मत पूछ एहसास की...शिद्दत क्या थी...*

*धूप ऐसी थी...कि साये भी जलते देखे...*🙂

----------------------------------------------------------------

मेरी इतनी भी फिकर ना कर की,

तेरी फिकर से में फकीर बन जाऊ।🙂

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !