love shayari in urdu for girlfriend | लव शायरी इन उर्दू
करूँ न याद मगर किस तरह भुलाऊँ उसे
ग़ज़ल बहाना करूँ और गुनगुनाऊँ उसे
वो ख़ार ख़ार है शाख़-ए-गुलाब की मानिंद
मैं ज़ख़्म ज़ख़्म हूँ फिर भी गले लगाऊँ उसे.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Shayari Pic Urdu Love
होठो से लफ़्ज़ ज़हन से तस्व्वुर छीन ले
मुझ से मेरे यार तू इज़हार छीन ले
ज़िंदगी बर्बाद हो गई हैं मोहब्बत में मेरी
आगे बढ़कर तू ज़ुबा से इक़रार छीन ले.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Romantic Shayari for wife in Urdu
यार उसका सलाम आ गया तो क्या होगा
यार उसका पयाम आ गया तो क्या होगा
शहर वाले पूछेगे तो मैं क्या जवाब दूगा
यार उसका नाम आ गया तो क्या होगा.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Sad Love Shayari In Urdu For Girlfriend
हरगिज़ नहीं जीने से दिल-ए-ज़ार ख़फ़ा
सीने में मचलती है तमन्ना-ए-वफ़ा
चलते रहे लेकिन न हुए ख़ाक अब तक
इक ढोंग है ऐ चर्ख़ तिरी सई-ए-जफ़ा.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Deep Love Shayari in Urdu
ऐ बख़्त! मज़े कुछ तो उठाऊँ मैं भी
लज़्ज़त जो मिटाने में है पाऊँ मैं भी
कुछ तू ने मिलाया मुझे ख़ाक-ओ-ख़ूँ में
कुछ ख़ाक में अब ख़ुद को मिलाऊँ मैं भी.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Love Shayari in Urdu Hindi for girlfriend
तू हक़ीक़त को समझता है तिलिस्मी तस्वीर
तेरे नज़दीक ये एहसास की रानाई है.
तू ये कहता है मिरे दिल में है बे-जान बहार
मैं ये कहता हूँ गुलिस्ताँ में बहार आई है.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Urdu Love Shayari
ये दुनियां हैं यहाँ ख्वाइशें मार देती हैं
ज़्यादा न इतरावो यहाँ तारीख़े मार देती हैं
यहाँ राजा महाराजों की हवेलियां लूट गयी
यहाँ पर हसीनाओं की अदाए मार देती हैं.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Romantic Shayari Urdu in Hindi
कहीं भी चला जाउ तेरे साथ रहती हैं
मेरे साथ चलती हैं मेरे यार की खुशबू
तेरे ग़ुलाब से चहेरे के बारे में क्या कहूँ
बहार लेकर आती हैं तेरे रुख़सार की खुशबू.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Love Shayari in Urdu for girlfriend 2 lines
जिस तरह ख़्वाब के हल्के से धुँदलके में कोई
चाँद तारों की तरह नूर सा बरसाता है
हाँ यूँही मेरे तसव्वुर के गुलिस्तानों में
फूल खिल जाते हैं जब तेरा ख़याल आता है.
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box