majedar shayari in Hindi photo download
❝हमसे बिछड़कर अब वो खुश रहने लगे है,
अफ़सोस की हमने उनकी ये ख़ुशी छीन रखी थी।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है,
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्त,
कुछ नही हुआ है बस भरोसा करके धोखा खाया है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मोहब्बत करने वालों को वक़्त कहां जो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ इन बेवफाओं के बारे में हम लिखेंगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हैरान कर के मुझे लोग खुश होते है,
मैं खुश रहकर लोगो को हैरान करता हूँ।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝सज़ा बन जाती है गुज़रे हुए वक़्त की निशानीयाँ,
ना जाने क्यूँ मतलब के लिए मेहरबान होते हैँ लोग।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝वो उदासी की वजह पुछते हैं,
और मुझे बहाने बनाने भी नही आते।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जब मिलो किसी से तो ज़रा दूरी बना के मिलो,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जज़्बात कहते हैं खामोशी से बसर हो जाए,
दर्द की ज़िद्द है कि दुनिया को खबर हो जाए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝न गवाह मिलते हैं ओर न सबूत मिलते हैं,
लोग बेख़ौफ एहसासों का कत्ल करते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ढूँढ़ने चले थे एक शख्स की मोहब्बत,
खुद को ही खो दिया उसकी चाहत में।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝एक बार भूल से ही कहा होता की हम किसी और के भी है,
खुदा कसम हम तेरे साये से भी दूर रहते !!❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हमने भी कभी चाहा था एक ऐसे शख्स को,
जो आइने से भी नाज़ुक था मगर था पत्थर का !!❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बडी देर कर दी मेरा दिल तोडने में,
न जाने कितने शायर आगे चले गये !!❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तुम्हें लगता था की मैं जानता कुछ भी नहीं,
मुझे पता था की रास्ता बदल रहे हो तुम।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा,
पत्थर तो ना बन सका लेकिन मोम भी नहीं रहा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मेरे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,
की मुझे झूठे लोगों से रिश्ता तोड़ने में देर नहीं लगती।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝सादगी अगर हो लफ्जो मे यकीन मानो,
प्यार बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं !!❜❜
----------------------------------------------------------------
❝टूट कर चाहने की चाह में हम टूट कर बिखर गए,
उन्हें क्या फर्क पड़ा, हम उजड़ गए वो निखर गए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ऐ आईने तेरी भी हालत अजीब है मेरे दिल की तरह;
तुझे भी बदल देते हैं यह लोग तोड़ने के बाद।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝सर्दियों में धूप तलाशते हैं और गर्मियों में छांव,
ये तलाश भी बड़ी बेवफ़ा चीज़ होती है।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box