man per shayari | मन पर शायरी इन हिंदी
❝जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद में उठा कर जब प्यार किया था।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝"मौसमें" मिज़ाज़..."गुलज़ार" कर गये,
उफ़्फ़्...वो "मुस्कराकर"..."कर्ज़दार" कर गये।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ज़ख़्म देने की आदत नहीं हमको,
हम तो आज भी वो एहसास रखते हैं,
बदले बदले से तो आप हैं जनाब,
जो हमारे अलावा सबको याद रखते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝उम्र कम थी इश्क बेहिसाब हो गया,
एक वक्त के बाद ये रोग लाइलाज हो गया।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मोहब्बत की बर्बादी का क्या अफसाना था,
दिल के टुकड़े हो गये पर लोगो ने कहा वाह क्या निशाना था।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ढल जाती है हर चीज़ वक्त पे अपने,
एक "दोस्ती" है जो कभी बूढ़ी नहीं होती।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दिल डूब-डूब जाता था उम्मीद जगती ना थी,
हथेली पर गुलाब खिला दें यूँ हमारी हस्ती ना थी,
हम कैसे शुक्रिया आभार उपकार कहें आपका,
अगर आप ना आते तो यह शाम महकती ना थी।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तेरी तो फितरत थी सबसे मुहब्बत करने की,
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बहोत लोग मिले पर वो महोबत ना मिली,
जिसकी चाहत थी वो किस्मत ना मिली,
जिनके लिये बैठे है इंतजार मे,
उन्हे हमारे लिए एक पल की फुरसत ना मिली।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ऐ खुदा लाखो हसीनायें तेरे दर पर फरियाद करती है,
सलामत रखना उनके प्यार को जो फौजियो से प्यार करती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हर किसी के पास,अपने अपने "मायने" हैं,
खुद को छोड़,सिर्फ दूसरों के लिये ही आईने हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तुम्हारे दिल में मुझे उम्रकैद मिले,
थक जाए सारे वकील पर मुझे जमानत ना मिले।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दिल के रिश्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस कभी-कभी खामोश हो जाते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बेवफ़ा कह के बुलाया तो बुरा मान गए ,
आईना सामने आया तो बुरा मान गए,
उनकी हर रात गुज़रती है दिवाली की तरह ,
हमने एक दीप जलाया तो बुरा मान गए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝लोग अकसर मुझे कहते हैं बदल गए हो तुम,
मैं मुस्कुरा के कहता हूँ,
टूटे हुए फुलों के रंग बदल हीं जाते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मुझे पढ़कर भी तुम जो जवाब नही देते हो ना,
याद करोगे जब हम तेरे लिए लिखना छोड़ देंगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तेरी मीठी-मीठी यादें भी बड़ा कमाल करती हैं,
रात में यह सोने नहीं देतीं,
दिन में तरह-तरह के सवाल करती हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝शायरी क्या पूरी ग़ज़ल सुना दूंगा,
बस सामने उस को बिठाना, ये शर्त होगी।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मंजिल तो मौत ही थी मेरी,
ढूंढते ढूंढते ज़िन्दगी निकल गयी।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ना जाने क्यों रेत की तरह निकल जाते है हाथों से वो लोग,
जिन्हें जिन्दगी समझ कर हम कभी खोना नही चाहते।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝छुपी होती है अल्फाज़ो मे बाते दिल की,
लोग शायरी समझ के बस मुस्कुरा देते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बर्फ का वो शरीफ टुकड़ा,
जाम में क्या गिरा बदनाम हो गया।
जब तक देता अपनी सफाई,
खुद ब खुद शराब हो गया।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हुस्न का भाव अभी और बढ़ेगा शहर में,
दो आशिकों ने एक ही महबूब चुन लिया है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मत कर हिसाब किसी के प्यार का,
कहीं बाद में तू खुद ही कर्ज़दार न निकले।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝निकलते है तेरे आशिया के आगे से,
सोचते है की तेरा दीदार हो जायेगा,
खिड़की से तेरी सूरत न सही,
तेरा साया तो नजर आएगा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝आग दिल मे लगी जब वो खफा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
कर के वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝चाक ज़िगर के सी लेते हैं,
जैसे भी हो जी लेते हैं।
दर्द मिले तो सह लेते हैं,
अश्क़ मिले तो पि लेते हैं।
आप कहे तो मर जाएँ हम,
आप कहे तो जी लेते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कुछ दर्द होना ही चाहिए जिंदगी में,
जिंदा होने का अहसास बना रहता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝रजाईयां नहीं हैं उनके नसीब में,
गरीब गर्म हौसले ओढ़कर सो जाते है।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box