mehnat shayari | मेहनत शायरी इन हिंदी

mehnat shayari | मेहनत शायरी इन हिंदी 

mehnat shayari | मेहनत शायरी इन हिंदी

कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही,

परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,

चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें,

अरे मौत से क्या डरना एक दिन तो आएगी ही…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मेहनत रंग लाई शायरी

कामयाबी हमारा परिचय दुनिया से कराती है जबकि

नाकामयाबी हमें दुनियां का परिचय कराती है.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

ऊँचे ख्वाबों के लिए

दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,

यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को

मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मेहनत शायरी Rekhta

#बेहतर से बेहतर कि तलाश करो

मिल जाये नदी तो समंदर कि #तलाश करो

टूट जाता है शीशा #पत्थर कि चोट से

टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश# करो
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मत घबराना जिंदगी में परेशानियों की पतझड़ से मेहनत की

बसंत खुशियों की बहार जरूर लाएगी,

खून पसीने से सींचना अपनी कोशिशों को

इन कोशिशों के बल पर ही कामयाबी आएगी।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

सफलता मेहनत शायरी

“मै अपनी लाइफ में बार बार नाकामयाब

हुआ हूँ और इसलिए मै कामयाब होता हूँ”
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में

भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,

वही पाते हैं जिंदगी में सफलता

जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

कठिन परिश्रम पर शायरी

जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना

सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना

कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें

बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

देखते हैं ये बाधाए कब तक रोकेगी

एक रोज तो ये कोशिश रंग लाएगी

उस रोज हम कमरें में आराम से बैठेगे

और कामयाबी द्वार नोक करेगी.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मेहनत शायरी 2 लाइन

जो खैरात में मिलती कामयाबी

तो हर शख्स कामयाब होता,

फिर कदर न होती किसी हुनर की

और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

कुछ पाने की कोशिश में कदम लड़खड़ाए तो संभल जाना

लेकिन चाहे कुछ भी हो तुम हार मत मानना
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मेहनत करने वाले स्टेटस

यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ

कामयाबी पानी है तो संभल जाओ,

मत शोर करो अपने प्रयासों का

ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे

आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ,

जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा

इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

हिम्मत और मेहनत शायरी

न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं

रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं

कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं

पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

कामयाबी की राह बनाई हुई नहीं मिलती है बल्कि इसे बनाना पड़ता है,

जो जैसी राह बनाता है उसे मंजिल भी वैसी ही मिलती हैं.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Hard Work Shayari In English

“लक्ष्य ना ओजल होने# पाये।

#कदम मिला के चल।

सफलता तेरे कदम #छुएगी।

आज नही तो कल।।”
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

क्यों डरे कि ज़िन्दगी में क्या होगा

हर वक्त क्यों सोचे कि क्या होगा

बढ़ते रहे बस मंजिलो की ओर

हमें कुछ मिले या ना मिले तजुर्बा तो नया होगा
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Mehnat Shayari english

कैसा डर है जो दिन निकल गया

अभी तो पूरी रात बाकी है,

यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं

अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

परेशानियों से भागना आसान होता है

हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है

हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में

और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Hard Work Status In Hindi

कठिन# परिश्रम के बावजूद# लोग कामयाबी से इसलिए दूर हो जाते है

क्योंकि वे #आदर्श, उद्देश्य व सिद्धांत# भूल जाते है.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

परिंदो# को मिलेगी मंज़िल एक दिन

ये फैले हुए उनके पर बोलते है

और वही लोग रहते है #खामोश अक्सर

ज़माने में जिनके हुनर बोलते है!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Mehnat Shayari in Hindi 2022

खुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,

लेकिन खुश होकर काम करोगे,

तो ख़ुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

माना कि पहुँच गया हूँ सफलता की ऊँचाइयों पर आज मैं,

लेकिन लोगों के दिलों में उतरने का हुनर आज भी रखता हूँ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Hard Work Shayari In Hindi

कब तक पैरों से धूल फेंकते रहोगे

कब तक दूर तारे को देखते रहोगे

तुम जरूर तारा बनकर चमकोगे

अगर अथक प्रयास करते रहोगे।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

टहनी पर बैठे पंछी को पता है कि वह जिस टहनी पर बैठा है

वह कमजोर है मगर फिर भी वह उस पर क्यों बैठा जानते हो?

इसलिए कि उसे टहनी से ज्यादा विश्वास अपने पंखों पर है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Hard Work Shayari

किसी की तमन्ना थी तो किसी की उम्मीदें जुड़ी थीं,

मेरी सफलता के लिए मेरी मेहनत बहुत कड़ी थी,

पहुँच कर मुकाम पर जो मुड़ कर देखा मैंने तो पाया कि

मुझसे आगे निकलने को दुनिया तमाम खड़ी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ