miss you status | मिस यू स्टेटस

0

miss you status | मिस यू स्टेटस 

miss you status | मिस यू स्टेटस

❝सज़ा बन जाती है गुज़रे हुए वक़्त की निशानीयाँ,

ना जाने क्यूँ मतलब के लिए मेहरबान होते हैँ लोग।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝हैरान कर के मुझे लोग खुश होते है,

​मैं खुश रहकर लोगो को हैरान करता हूँ।❜❜

----------------------------------------------------------------

सच्चा मिस यू शायरी हिंदी में

❝हमसे बिछड़कर अब वो खुश रहने लगे है,

अफ़सोस की हमने उनकी ये ख़ुशी छीन रखी थी।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝वो उदासी की वजह पुछते हैं,

और मुझे बहाने बनाने भी नही आते।❜❜

----------------------------------------------------------------

ShareChat miss you status

❝जब मिलो किसी से तो ज़रा दूरी बना के मिलो,​

​बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝जज़्बात कहते हैं खामोशी से बसर हो जाए,

दर्द की ज़िद्द है कि दुनिया को खबर हो जाए।❜❜

----------------------------------------------------------------

I miss you jaan in hindi

❝न गवाह मिलते हैं ओर न सबूत मिलते हैं,

लोग बेख़ौफ एहसासों का कत्ल करते हैं।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝ढूँढ़ने चले थे एक शख्स की मोहब्बत,

खुद को ही खो दिया उसकी चाहत में।❜❜

----------------------------------------------------------------

मिस यू मैसेज

❝एक बार भूल से ही कहा होता की हम किसी और के भी है,

खुदा कसम हम तेरे साये से भी दूर रहते !!❜❜

----------------------------------------------------------------

❝हमने भी कभी चाहा था एक ऐसे शख्स को, 

जो आइने से भी नाज़ुक था मगर था पत्थर का !!❜❜

----------------------------------------------------------------

मिस यू स्टेटस फॉर बॉयफ्रेंड

❝बडी देर कर दी मेरा दिल तोडने में,

न जाने कितने शायर आगे चले गये !!❜❜

----------------------------------------------------------------

❝तुम्हें लगता था की मैं जानता कुछ भी नहीं,

मुझे पता था की रास्ता बदल रहे हो तुम।❜❜

----------------------------------------------------------------

मिस यू भाई स्टेटस

❝दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा,

​पत्थर तो ना बन सका लेकिन मोम भी नहीं रहा।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝सादगी अगर हो लफ्जो मे यकीन मानो,

प्यार बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं !!❜❜

----------------------------------------------------------------

बहुत दर्द भरा मिस यू एसएमएस

❝टूट कर चाहने की चाह में हम टूट कर बिखर गए,

उन्हें क्या फर्क पड़ा, हम उजड़ गए वो निखर गए।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝ऐ आईने तेरी भी हालत अजीब है मेरे दिल की तरह;

तुझे भी बदल देते हैं यह लोग तोड़ने के बाद।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝सर्दियों में धूप तलाशते हैं और गर्मियों में छांव,

ये तलाश भी बड़ी बेवफ़ा चीज़ होती है।❜❜

----------------------------------------------------------------

मिस यू स्टेटस डाउनलोड

❝अकेलेपन से इस कदर डर लगता है,

सफ़र ही अब तो हमसफ़र लगता है।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है, 

एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है, 

लगने लगते है अपने भी पराये,

और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝दर्द है की खतम ही नहीं हो रहा,

और दोस्त कहते है की मुस्कुरा कर तो देख।❜❜
 

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !