mohabbat bhari shayari | मोहब्बत भरी शायरी

0

mohabbat bhari shayari | मोहब्बत भरी शायरी 

mohabbat bhari shayari | मोहब्बत भरी शायरी

कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है 

मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है 

मैं तुझसे दूर कैसा हूं, तू मुझसे दूर कैसी है 

ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है 
---------------------------------------------------------

शायरी मोहब्बत 2022

हम तो उम्र भर के मुसाफिर हैं मत पूछ

तेरी तलाश में कितने सफर किए हैं हमने
---------------------------------------------------------

नाजुकी उन लबों की क्या कहिए

पंखुड़ी एक गुलाब की सी है 

मीर उन नीमबाज आंखों में 

सारी मस्ती शराब की सी है 
---------------------------------------------------------

शायरी मोहब्बत दर्द भरी फोटो

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,

तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,

जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,

तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
---------------------------------------------------------

तुमने जो दिल के अँधेरे में जलाया था कभी,

वो दिया आज भी सीने में जला रखा है,

देख आ कर दहकते हुए ज़ख्मों की बहार,

मैंने अब तक तेरे गुलशन को सजा रखा है।
---------------------------------------------------------

इश्क मोहब्बत की शायरी

दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे जी लेगा, 

हैरान तो आँखें हैं। 

तड़पती हैं तेरे दीदार को।
---------------------------------------------------------

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,

जब तुमसे दिल की बात होती है ||

वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,

पर जब उनकी याद आती है तो,

मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.
---------------------------------------------------------

सच्चे प्यार की दर्द भरी शायरी

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,

हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ||

ना तुम समझ सको कयामत तक,

कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करता हूं ||
---------------------------------------------------------

जादू है उनकी हर एक बात मैं,

याद बहुत आती है दिन और रात मैं ||

कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,

तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं ||
---------------------------------------------------------

मोहब्बत भरी शायरी ग़ज़ल

इस दिल मे प्यार था कितना,

वो जान लेते तो क्या बात होती ||

हमने माँगा था उन्हें खुदा से,

वो भी मांग लेते तो क्या बात होती ||
---------------------------------------------------------

हमसे खेलती रही दुनिया,

ताश के पतों की तरह ||

जो जीता उसने भी फेंका ,

जो हारा उसने भी फेंका ||
---------------------------------------------------------

जुदाई दर्द भरी शायरी

खुदा से क्या मांगू तेरा वास्ते,

सदा खुशियां हो तेरे रास्ते ||

हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,

खुशबू फूलों का साथ,

निभाती है जिस तरह ||
---------------------------------------------------------

दिल का हाल बताना नहीं आता,

किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता ||

सुनना चाहते हैं एक बार आवाज आपकी,

मगर बात करने का बहाना नहीं आता ||
---------------------------------------------------------

मोहब्बत भरी शायरी दो लाइन की

मेरी महोब्बत बेजुबा होती रही,

दिल की धड़कने अपना वजूद खोती रही ||

कोई नहीं आया मेरे दुःख में करीब,

एक बारिश थी जो मेरा साथ रोती रही ||
---------------------------------------------------------

यादो का यह कारवा हमेशा रहेगा,

दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा ||

माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,

यकीन रखना अखियों में इंतज़ार वही रहेगा ||
---------------------------------------------------------

सच्ची मोहब्बत शायरी

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो,

ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,

एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्तो,

दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
---------------------------------------------------------

रोज़ ही आते हैं वो अक्सर तकरार के बहाने,

वो क्या चाहते है ये वो ही जाने ||

हम चुप रहकर बस सुनते रहते है,

उनके शिकवा और प्यार के फ़साने ||
---------------------------------------------------------

Purani mohabbat Shayari

ख़ामोशी से करीब आकर,

बाहो में भर लेना ||

महोब्बत करने वालो का,

अंदाज अजीब है ||
---------------------------------------------------------

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,

दिल मेरा था और धड़क रहा था वो ||

प्यार का तालुक भी अजीब होता है,

आँसू मेरे थे सिसक रहा था वो ||
---------------------------------------------------------

खूबसूरत मोहब्बत शायरी

कभी वक्त मिले तो रखना कदम,

मेरे दिल के आंगन मैं ||

हैरान रह जाओगे मेरे दिल में,

अपना मुकाम देखकर ||
---------------------------------------------------------

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,

आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,

बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,

हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
---------------------------------------------------------

इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,

कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !