naraj shayari | नाराज शायरी इन हिंदी

0

naraj shayari | नाराज शायरी इन हिंदी 

naraj shayari | नाराज शायरी इन हिंदी

दिल उससे न लगाना 
जिसे अपने हुस्न पर गुरूर हो

दिल उससे लगाना जिसे
 "मोहब्बत" समझने का हुनर हो

----------------------------------------------------------------

मेरा जमाने को दर्द बताना गुनाह तो नही

मेरा दर्द तो सामने ही रखा था मगर किसी को मिला ही नहीं

----------------------------------------------------------------

Best Friend naraz shayari in english

नही चाहिए मुझे तेरा इश्क 🖤

तेरी दर्द में ही जी लेंगे हम 💔

----------------------------------------------------------------


ज़रा - ज़रा सी बात पर तकरार करने लगे हो,

लगता है तुम मुझसे बेइंतिहा प्यार करने लगे हो..!!

----------------------------------------------------------------

दिल  तो  मेरी  गलती से  टूटा ।

उसने  कब  कहा  मुझे  इतनी  मोहब्बत  कर।।💔💔

----------------------------------------------------------------

नाराजगी शायरी 2 लाइन

Oii pagal ❤️

मेरे  मरने के बाद रोना  मत।।

मेरे  सिवा  किसी  ओर  का  होना  मत।।😒

----------------------------------------------------------------

मौत  ओर  मोहब्बत  दोनो  की पसंद एक  जैसी  है .

एक को दिल  चाहिए एक  को धड़कन ....

----------------------------------------------------------------

तुझे याद करके ही तो जी रहे है 

जिस दिन भूल गया समझ लेना 

तेरे इश्क में खुद को दफ़न कर दिया कब्र में⚰

----------------------------------------------------------------

Naraz shayari for friend

कितनी आसान सज़ा देते हो,

मुझको मरने की दुआ देते हो!!

----------------------------------------------------------------

लत सी लग गई है उसकी मुझे.....!! 

अगर याद ना करू तो सुकून नहीं मिलता...!!!

----------------------------------------------------------------

नाराजगी शायरी इन हिंदी

मोहब्बत करके किसी को छोड़ देना

यक़ीन करो उसका क़त्ल करने के बराबर होता है,

----------------------------------------------------------------

क्या कहा, 'एहसास' करते हो..??

रहने दो मेरी जान, "बकवास" करते हो...!!

----------------------------------------------------------------

छोटी सी बात पर नाराज मत होना शायरी

फ़रियाद कर रहीं हैं ये तरसी हुई निगाहें..🙄

देखे हुए तुझे साल कितने गुजर गए...🙄😌

----------------------------------------------------------------

दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है,

होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है....!

----------------------------------------------------------------

नाराजगी शायरी in english

ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,

इसलिए हम अपने आँसुओ को छिपा कर रखते है....!

----------------------------------------------------------------

जो शख्स हमारे आंसूओ ना पिघला, 

वो क्या लौट के आयेंगा..

----------------------------------------------------------------

खामोशी आँखों मे और कितनी वफ़ा रखूँ....

तुम को ही चाहूँ... और तुम्हीं से फासला रखूँ....

----------------------------------------------------------------

दोस्त से नाराजगी शायरी

कितने शीशे तोड़ू खुदा हर टुकड़े में वही नजर आती है, 

गुलाब की हसरत में कांटा तो चुभ ही जाता है. 

----------------------------------------------------------------
        
किसी का दिल ना तोड़ना यारों. 

जो दिया दर्द वह लौट ही आता है. 

----------------------------------------------------------------

Shayari on Narazgi

दर्द की सिद्दत को बढ़ने दीजिये,

जान जाती है तो जाने दीजिए!!

----------------------------------------------------------------

कुछ रहे ख्वाब अधूरे तो कुछ तमन्ना ओ में बह गए. 

इंतजार का आलम था. 

हमारे मोहब्बत के चिराग हवाओ से बुझ गए 

----------------------------------------------------------------

Naraj Dp Shayari

अब सब्र टूट गया मेरे एतबार का. 

बस जिंदा है दिल में जख्म मेरे पहले प्यार का.

कैसे वजूद नहीं तेरे पैगाम का.

----------------------------------------------------------------

अब जला दूंगा दिल का अधूरा आशियाना 

जो बना है तेरे नाम का.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !