new shayari image sad download | न्यू शायरी इमेज सेड डाउनलोड
सोचते है सीख ले हम भी बेरुखी करना सब से ,
सब को महोब्बत देते देते हमने अपनी क़दर खो दी है
----------------------------------------------------------------
💞पुछा😴किसी ने की 💕💤याद आती है 👉👩🏻🏫उसकी..।।
में 😏मुस्कुराया और 😘 बोला तभी तो ❣ज़िंदा हूँ..।।💞❗❗❗
----------------------------------------------------------------
दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन….?
----------------------------------------------------------------
सैड इमेज डाउनलोड
सपना है आखो में,,, मगर नींद कहीं और है।
दिल❤ तो हैं जिस्म में,,, मगर धड़कन💕 कहीं और है।।
कैसे बयान करें अपना हाल - ए - दिल❤
जी तो रहें हैं,,, मगर जिंदगी कहीं और है।
----------------------------------------------------------------
नफरत खुलकर और मुहब्बत छिपकर करते हैं !
हम अपनी ही बनाई दुनियां से कितना डरते है।
----------------------------------------------------------------
Sad Shayari Download
यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना.
मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे.
----------------------------------------------------------------
"अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे,
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी,
किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे।"
----------------------------------------------------------------
Sad Shayari DP
चाहु👈तो जिन्दगी💑आज Ek👆पल🕐मे खतम🚷कर दू मगर😎किसी अपने👪 ने कहा👄था बाते😇ये कभी😉ना👉तु भूल ना✖कोई👸तेरे खातिर😍है जी रहा....
----------------------------------------------------------------
इतने से हो तुम.... ऐ दिल...!!
🌹😊
इतनी आफ़त क्युं मचा रखी है...
----------------------------------------------------------------
Very sad images of love
💞 मैं शायर हूं मोहब्बत का, इश्क़ से नज्म सजाता हूं...
कभी पढ़ता हूं महोब्बत को, कभी मोहब्बत लिख जाता हूं..!!!💞
----------------------------------------------------------------
तेरी याद बहुत अब आने लगी,, इक जान है अब वो जाने लगी!!
तन्हा तन्हा हम रहने लगे,, तन्हाई बड़ा तड़पाने लगी!!
----------------------------------------------------------------
Sad shayari download ShareChat
तेरी सिर्फ एक झलक ने खरीद लिया हमें..
बहुत गुमान था हमें कि हम बिकने वालों में से नहीं हैं 😍😘😘
----------------------------------------------------------------
ज़िन्दगी का ये हूनर भी, आज़माना चाहिए,
जंग अगर अपनो से हो, तो हार जाना चाहिए...
----------------------------------------------------------------
मेरा यूँ टुटना और टूटकर बिखर जाना कोई इत्फाक नहीं
किसी ने बहुत कोशिश की है मुझे इस हाल तक पहुँचाने में."
----------------------------------------------------------------
status hindi, sad shayari download
जिस्म से होने वाली मोहब्बत का इजहार आसान होता है..
.
रुह से हुई मोहब्बत को समझाने में जिंदगी गुजर जाती है
----------------------------------------------------------------
ज़रूरी काम है लेकिन ..,,
रोज़ाना भूल जाता हूँ
मुझे तुम से मोहब्बत है ..,,
बताना भूल जाता हूँ
----------------------------------------------------------------
आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा...!!!
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल की होती है...!!!!
----------------------------------------------------------------
Very Sad Shayari Image
💞💞💞 अगर मुझे समझना चाहते हो,
💕💕
तो बस अपना समझो💕💕💞💞
----------------------------------------------------------------
वो नाराज़ है तो नाराज़ ही रहने दो ''जनाब''
💕💕
💕💕
किसी के कदमों में गिरकर जिना हमें नहीं आता....
----------------------------------------------------------------
बड़ी देर कर दी, उसने मेरा दिल तोड़ने में,
💕💕
💕💕
ना जाने कितने शायर, मुझसे आगे निकल गये "
----------------------------------------------------------------
Sad Shayari Pic Download
"वक़्त बदलता है ज़िंदगी के साथ;
ज़िंदगी बदलती है वक़्त के साथ;
वक़्त नहीं बदलता है अपनों के साथ;
बस अपने बदल जाते हैं वक़्त के साथ।"
----------------------------------------------------------------
new shayari image sad download
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा;
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा;
इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे;
कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box