new shayari image sad download | न्यू शायरी इमेज सेड डाउनलोड

0

new shayari image sad download | न्यू शायरी इमेज सेड डाउनलोड 

new shayari image sad download | न्यू शायरी इमेज सेड डाउनलोड

सोचते है सीख ले हम भी बेरुखी करना सब से , 

सब को महोब्बत देते देते हमने अपनी क़दर खो दी है

----------------------------------------------------------------

💞पुछा😴किसी ने की 💕💤याद आती है 👉👩🏻‍🏫उसकी..।।

 में 😏मुस्कुराया और   😘 बोला तभी तो ❣ज़िंदा हूँ..।।💞❗❗❗

----------------------------------------------------------------

दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह

फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन….?

----------------------------------------------------------------

सैड इमेज डाउनलोड

सपना है आखो में,,, मगर नींद कहीं और है।

दिल❤ तो हैं जिस्म में,,, मगर धड़कन💕 कहीं और है।।

कैसे बयान करें अपना हाल - ए - दिल❤

जी तो रहें हैं,,, मगर जिंदगी कहीं और है।

----------------------------------------------------------------

नफरत खुलकर और मुहब्बत छिपकर करते हैं !

हम अपनी ही बनाई दुनियां से कितना डरते है।

----------------------------------------------------------------

Sad Shayari Download

यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना.

मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे.

----------------------------------------------------------------

"अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,

जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे,

मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी,

किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे।"

----------------------------------------------------------------

Sad Shayari DP

चाहु👈तो जिन्दगी💑आज Ek👆पल🕐मे खतम🚷कर दू मगर😎किसी अपने👪 ने कहा👄था बाते😇ये कभी😉ना👉तु भूल ना✖कोई👸तेरे खातिर😍है जी रहा....

----------------------------------------------------------------

इतने से हो तुम.... ऐ दिल...!!​
🌹😊
इतनी ​आफ़त​ क्युं मचा रखी है...

----------------------------------------------------------------

Very sad images of love

💞 मैं शायर हूं मोहब्बत का, इश्क़ से नज्म सजाता हूं...

कभी पढ़ता हूं महोब्बत को, कभी मोहब्बत लिख जाता हूं..!!!💞

----------------------------------------------------------------

तेरी याद बहुत अब आने लगी,, इक जान है अब वो जाने लगी!! 
तन्हा तन्हा हम रहने लगे,, तन्हाई बड़ा तड़पाने लगी!!

----------------------------------------------------------------

Sad shayari download ShareChat

तेरी सिर्फ एक झलक ने खरीद लिया हमें..

बहुत गुमान था हमें कि हम बिकने वालों में से नहीं हैं 😍😘😘

----------------------------------------------------------------

ज़िन्दगी का ये हूनर भी, आज़माना चाहिए,

जंग अगर अपनो से हो, तो हार जाना चाहिए...

----------------------------------------------------------------

मेरा यूँ टुटना और टूटकर बिखर जाना कोई इत्फाक नहीं

किसी ने बहुत कोशिश की है मुझे इस हाल तक पहुँचाने में."

----------------------------------------------------------------

status hindi, sad shayari download

जिस्म से होने वाली मोहब्बत का इजहार आसान होता है..
.
रुह से हुई मोहब्बत को समझाने में जिंदगी गुजर जाती है

----------------------------------------------------------------

ज़रूरी काम है लेकिन ..,,
रोज़ाना भूल जाता हूँ
मुझे तुम से मोहब्बत है ..,,
बताना भूल जाता हूँ

----------------------------------------------------------------

आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा...!!!
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल की होती है...!!!!

----------------------------------------------------------------

Very Sad Shayari Image

💞💞💞 अगर मुझे समझना चाहते हो,
💕💕

तो बस अपना समझो💕💕💞💞

----------------------------------------------------------------

वो नाराज़ है तो नाराज़ ही रहने दो ''जनाब''
💕💕
💕💕
किसी के कदमों में गिरकर जिना हमें नहीं आता....

----------------------------------------------------------------

बड़ी देर कर दी, उसने मेरा दिल तोड़ने में,
💕💕
💕💕
ना जाने कितने शायर, मुझसे आगे निकल गये "

----------------------------------------------------------------

Sad Shayari Pic Download

"वक़्त बदलता है ज़िंदगी के साथ;

ज़िंदगी बदलती है वक़्त के साथ;

वक़्त नहीं बदलता है अपनों के साथ;

बस अपने बदल जाते हैं वक़्त के साथ।"

----------------------------------------------------------------

new shayari image sad download

कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा; 

खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा; 

इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे;

कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !