one side love status in hindi | वन साइड लव स्टेटस इन हिंदी
❝पलकों का भीगना यूँ ही नहीं होता,
बहुत गहरे से दिल में कोई समाया होता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝रिश्ते और रास्ते तब ख़त्म हो जाते हैं,
जब पैर नहीं दिल थक जाते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Gulzar one sided love Shayari
❝लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो साथ हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ग़म तो जनाब फ़ुरसत का शौक़ है,
ख़ुशी में वक्त ही कहाँ मिलता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
One sided love status in English
❝कभी तो आ कर तू झाँक मेरे दिल में भी,
बहुत कुछ दम तोड रहा है मुझमें तेरे बगैर।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝माफी चाहता हूँ गुनेहगार हूँ तेरा ऐ दिल,
तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
One Sided Love Shayari In English
❝इतना मत बोलों की लोग चुप होने का इंतजार करें,
इतना बोलकर चुप हो जाओ की लोग दोबारा बोलने का इंतजार करें।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कोई लफ्ज़ नही फिरभी कलम उठाई है,
बस तुमको यही जताना था कि याद तुम्हारी आयी हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
एक तरफा प्यार स्टेटस
❝शायद वक्त का मजाक था या मेरी बदनसीबी,
तेरी कुछ बातों को मैं मोहब्बत समझ बैठा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝शायर होने का नुकसान भी मुझे खूब हुआ,
मैनें कहा महोब्बत है तुमसे और वो बोले
बहुत खूब... वाह - वाह...।❜❜
----------------------------------------------------------------
Pain One sided love Shayari in Hindi
❝अफवाह थी कि मुझे इश्क हुआ है,
लोगों ने पूछ पूछ कर आशिक बना दिया।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।❜❜
----------------------------------------------------------------
One sided Love Shayari 2 Line
❝मोहब्बत तो मोहब्बत है और हमेशा रहेगी,
फिर चाहे वो नाराज़ हो, बेरुख़ी दिखाए,
ख़ामोश हो जाए, जलाए, या भूल जाए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝माना की दिलों के ज़ख्म दिखते नहीं हैं,
इसका मतलब ये नहीं की दुखते नहीं हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
One Sided Love Status in Hindi
❝हमे ठुकराने मे अब उनकी क्या गलती जनाब,
वो भी हमारी तरह किसी ओर को बेहद चाहते थे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝सिर्फ लिबास ही महँगा हुआ है साहब,
आदमी आज भी दो कौड़ी का ही है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जुबाँ भले ही कुछ कह ना पाये,
मगर आँखों से दिल की बात बयाँ हो ही जाती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Pain One Sided Love Shayari in Hindi
❝मैं हँसता हूँ तो बस अपने गम छिपाने के लिए,
और लोग देख के कहते हैं काश हम भी इसके जैसे होते।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝वक्त ही ना रहा अब हमारे लिये तुम्हारे पास ऐ दोस्त,
कभी वक्त ही वक्त था चलो वक्त-वक्त की बात है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मीठे लोगों से मिलकर मैंने जाना,
तीखे और कड़वे लोग अक्सर सच्चे होते है।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box