online shayari | ऑनलाइन शायरी इन हिंदी
जरा खुद ही सोचना क्या गुज़रेगी उस दिन तुम पर
जब तू चाहेगी मुझे मेरी तरह और मैं छोड दूँगा तुझे तेरी तरह।
----------------------------------------------------------------------------------------
Online Shayari Funny
ऑनलाइन क्लास में दो तरह की खौफ सताती है,
एक तरफ माँ तो दूसरी तरफ़ टीचर नजर आती है.
Online Class Me Do Tarah Ki Khauf Sataati Hai,
Ek Taraf Maa To Doosri Taraf Teacher Nazar Aati hai.
----------------------------------------------------------------------------------------
अपनी कलम से दिल से दिल की बात करते हो,
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते की हमसे प्यार करते हो।
----------------------------------------------------------------------------------------
Online Shayari DP
इश्क़ की गहराईयों में खूबसूरत क्या है
मै हूँ तुम हो किसी और की ज़रूरत क्या है !
----------------------------------------------------------------------------------------
याद है मुझे मेरी हर एक गलती
एक तो मोहब्बत कर ली
दुसरी तुमसे कर ली
तिसरी बेपनाह कर ली।
----------------------------------------------------------------------------------------
Online shayari writing
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं।
----------------------------------------------------------------------------------------
कुछ नशा है तुम्हारी बातों का,
कुछ नशा है आधी रात का
हमें शराबी मत कहो ऐसे ही,
इस दिल पर असर तुमसे मिलने का है।
----------------------------------------------------------------------------------------
Whatsapp Online Shayari In Hindi
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे।
----------------------------------------------------------------------------------------
हर बार सम्हाल लूँगा गिरो तुम चाहो जितनी बार,
बस इल्तजा एक ही है कि मेरी नज़रों से ना गिरना।
----------------------------------------------------------------------------------------
Online Shayari Copy
ऑनलाइन होकर वो रिप्लाई नही करती है,
जालिम हसीनों की अदाएं बड़ी तड़पाती है।
----------------------------------------------------------------------------------------
घर ही घर में रहकर पक गया हूँ,
ऑनलाइन क्लास करके थक गया हूँ.
Ghar Hee Ghar Me Rahakar Pak Gaya Hoon,
Online Class Karke Thak Gaya Hoon.
----------------------------------------------------------------------------------------
Online Shayari Love
ऑनलाइन पढ़ाई में जब मैडम प्रश्न पूछती है,
तब ना जाने क्यों आवाज नहीं आती है.
Online Padhai Me Jab Maidam Prashan Poochhti Hai,
Tab Naa Jaane Kyon Aawaj Nahin Aaati Hai.
----------------------------------------------------------------------------------------
Online Class par Shayari
बच्चों को लॉकडाउन में कुछ इस तरह सताया गया,
स्कूल बंद हो गया तो ऑनलाइन क्लास चलाया गया.
Bachchon Ko Lockdown Me Kuchh Is Tarah Sataya Gaya,
School Band Ho Gya To Online Class Chalaya Gaya.
----------------------------------------------------------------------------------------
कमज़ोरियाँ मत खोज मुझ में ऐ दोस्त,
मेरी कमज़ोरियों में एक तू भी शामिल है…
----------------------------------------------------------------------------------------
Last seen Shayari In Hindi
पहले लोग नाराज होते थे तो घर नहीं आते थे,
अब नाराज होते है तो ऑनलाइन नहीं आते है….
----------------------------------------------------------------------------------------
आपकी हँसी हमें बहुत प्यारी लगती है,
आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है,
कभी दूर ना करना खुद से हमें,
आपकी दोस्ती जान से प्यारी लगती है…
----------------------------------------------------------------------------------------
Online Ishq Shayari in Hindi
तो क्या हुआ जो आजकल दोस्तों से मुलाकात नहीं होती,
मुलाकात तो रब से भी नहीं होती, इबादत कहाँ रुकी है जो दोस्ती रुकेगी…
----------------------------------------------------------------------------------------
नए दौर का कुछ ऐसा इश्क है,
बातें किसी और से हो रही है,
व्हाट्सऐप चैट किसी और से हो रही है,
दिल में मोहब्बत किसी और के लिए है…
----------------------------------------------------------------------------------------
Online dekh kar Shayari
गलतियों से जुदा तु भी नहीं, मैं भी नहीं,
दोनों इंसान हैं, ख़ुदा तु भी नहीं, मैं भी नहीं,
गलतफहमियों ने कर दी दोनों में पैदा दूरियां,
वरना फितरत का बुरा तु भी नहीं था, मैं भी नहीं…
----------------------------------------------------------------------------------------
देखी जो नब्ज़ मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
कि तेरे मर्ज़ का इलाज़, महफ़िल है दोस्तों की…
----------------------------------------------------------------------------------------
Online Whatsapp Status Shayari
नए दौर का कुछ ऐसा इश्क है,
बातें किसी और से हो रही है,
व्हाट्सऐप चैट किसी और से हो रही है,
दिल में मोहब्बत किसी और के लिए है…
----------------------------------------------------------------------------------------
कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी,
कि तुझे अलविदा भी ना कह सका,
तेरी सादगी में इतना फरेब था,
कि तुझे बेवफा भी ना कहा सका…
----------------------------------------------------------------------------------------
Online Shayari in english
मोबाइल से मैंने अपना व्हाट्सऐप ही हटा दिया है,
ऑनलाइन न आकर तुमने बहुत सता लिया है…
----------------------------------------------------------------------------------------
जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते…
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box