papa par shayari | पापा पर शायरी

0

papa par shayari | पापा पर शायरी 

papa par shayari | पापा पर शायरी

बेमतलब की इस दुनिया में,
वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की,
पिता ही पहली पहचान है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मिस यू पापा शायरी

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।
Happy Father’s Day Papa
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

वो जमीन मेरी वो ही आसमान है,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अँधेरी जिन्दगी की राह दिखाने वाली मसाल है
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल है
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल है.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

उनका साथ सूरज जैसा लगता है
थोड़ा सा गरम तो है
पर पापा न हो तो अँधेरा सा लगता है..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

पापा के लिए स्टेटस

अक्सर वह मुझे गिरने से पहले थाम लेते है
मेरे गिर जाने पर मेरे कपड़ो को झाड़ कर मुझे खुद खड़ा होने के लिए कहते है…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

लोग तो कह कर मुखर जाते है लेकिन मेरे पापा तो
बिना बोले ही बहुत कुछ कर जाते है..Love you papa
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

बेटी के दिल की बात पिता एक पल में लेते हैं समझ
क्योंकि बेटी और पिता का रिश्ता ही अनूठा होता है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

पिता के लिए बेटी कभी-कभी मां
तो कभी छोटी-सी गुड़िया बन जाती है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

दर्द पापा पर शायरी

पिता के आशीर्वाद के बिना किसी भी कामयाबी के कोई मायने नहीं होते
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

बेटियां सबके नसीब में कहां होती हैं
वह वहीं होती हैं जहा खुदा का घर होता है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

बेटी जैसे-जैसे बड़ी होती है
पिता खुद को बेटी के और करीब पाता है
इसीलिए तो बेटी के जाने के बाद
सबसे ज्यादा गम पिता को होता है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

बाप-बेटी का रिश्ता होता है अनोखा
बिन कहें ही जान लेते हैं एक दूजे के मन की बात
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

पापा के लिए कुछ शब्द in English

बिना बोले बेटी की जरूरतें जिसने की हैं पूरी
उसके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

न जाने बेटी की खुशी के लिए कितने सामानों को जोड़ते हैं पिता
बेटी को सुखी करने के लिए न जाने कितने चक्रव्यूहों को तोड़ने हैं पिता
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है बेटी को समझ में आता है पिता का प्यार
इसलिए समय के साथ पिता के लिए बेटी के दिल में बढ़ता है अनुराग
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

शब्दों में पिता-पुत्री के रिश्तों को नहीं बांधा जा सकता
इन दोनों के प्यार को किसी दायरे में नहीं समेटा जा सकता
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Papa Ki yade

ससुराल में सबने पूछा बहु दहेज में क्या-क्या लाई है
पर क्या किसी ने कभी पूछा तू अपने पीछे बाबा का प्यार छोड़ आई है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

किस्मत वाले होते हैं जिन्हें बेटियां नसीब होती हैं
सच ही तो है उन्हें ही असली मोहब्बत नसीब होती है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

बेटियां तो सिर्फ बांहें पसारें देती हैं प्यार-दुलार
फिर क्यों जमाना उनसे छीन लेता है अपनों का प्यार
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

एक मीठी-सी मुस्कान होती है बेटी
पराये घर की पहचान होती है बेटी
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

पापा के लिए कविता

धन तो पराया होता है लेकिन बेटी नहीं होती है पराई
इसलिए मां-बाप बिना रोए नहीं कर पाते हैं उसकी विदाई
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

बिना उसके ना एक पल भी गंवारा है
पिता ही साथी है, पिता ही सहारा है।
I LoVe PaPa
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

सिमटती दिखे उन्हें मेरी ख्वाहिशे अगर,
दाल देते है पापा परदे अपनी निजी ज़रूरतों पर।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

पिता पुत्री शायरी

जो भी मिले हैं हर गम को छुपाते देखा है
पिता की फटी कॉलर को भी मुस्कुराते देखा है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

रब से है बस एक ही दुआ,
मेरे पापा रहे सदा खुश,
दूर रहे उनसे हर बदुआ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपनी खुशियों को भूलाकर,
हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है।

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !