propose day quotes in hindi | प्रपोज डे कोट्स इन हिंदी
देखा तुमको जब से है,
ये बात इस दिल में तब से है,
मिल जाये मुझको प्यार तेरा,
फिर माँगना कुछ ना रब से हैं।
हैप्पी प्रपोज डे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Propose Day Quotes for Wife
इस एहसास में ख़ुशी है,
पर इसे मैं दिखा नहीं सकता,
प्यार करता हूँ तुमसे,
मैं चाह कर भी छुपा नहीं सकता।
हैप्पी प्रपोज डे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं,
वो सलामत रहे यही फरियाद करते है,
हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।
हैप्पी प्रपोज डे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Propose Day Shayari For Boyfriend
तेरी आंखों में खोना चाहता हूं,
तेरी जुल्फों तले सोना चाहता हूं,
मुझे किसी और का नहीं होना,
मैं सिर्फ तेरा होना चाहता हूं।
हैप्पी प्रपोज डे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आपकी आँखों में कुछ महके हुए से राज है,
आप से भी खूबसूरत आपके अन्दाज है।
हैप्पी प्रपोज डे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Propose Day quotes for girlfriend
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठी,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी ।
हैप्पी प्रपोज डे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
नाम क्या दूं मैं अपनी दीवानगी को,
बेचैन दिल तड़पने लगी है,
इस रवानगी से मै क्या कहूं,
जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है।
हैप्पी प्रपोज डे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Propose Day Shayari in English
दिवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनहागार नहीं।
हैप्पी प्रपोज डे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता,
इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता।
हैप्पी प्रपोज डे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Propose Day Quotes for love
रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं।
हैप्पी प्रपोज डे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुझसे,
कहो तो सारे जहां को बता दूं,
तू करदे हां एक बार,
तो तेरे कदमों में मैं आसमां बिछा दूं।
हैप्पी प्रपोज डे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Propose Status Hindi in English
मोहब्बत की कीमत कभी चुकाई नहीं जाती,
हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई नहीं जाती,
वक़्त के रहते मोहब्बत का इज़हार कर दो,
वरना वक़्त के बाद मोहबत जताई नहीं जाती।
हैप्पी प्रपोज़ डे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तेरी आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल,
की तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
हैपी प्रपोज़ डे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Propose Day Quotes in Hindi for Husband
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं,
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में
कि कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं।
हैप्पी प्रपोज़ डे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तारे आसमान में ही चमकते हैं,
बादल इतने दूर हैं, फिर भी बरसते हैं।
हम भी कितने अजीब हैं, तुम दिल में रहते हो,
और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं।
हैप्पी प्रपोज़ डे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आग बहते हुए पानी में लगा सकता हूँ,
चाँद तारें भी तेरे वास्ते ला सकता हूँ,
मेरी जानेमन अगर बात ना मानी मेरी,
तुझे उठा के हनीमून पे भी ले जा सकता हूँ।
हैप्पी प्रपोज डे
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box