sad sad status | सेड सेड स्टेटस | Hindi Sad Status
❝प्यार तो सिर्फ प्यार है क्या पुरा क्या आधा,
दोनों की ही चाहत बेमिसाल क्या मीरा क्या राधा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में,
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।❜❜
----------------------------------------------------------------
इमोशनल स्टेटस इन हिंदी
❝लफ्जों से इतना आशिकाना ठीक नहीं है ज़नाब,
किसी के दिल के पार हुए तो इल्जाम क़त्ल का लगेगा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝पसंद आ गए है कुछ लोगों को हम,
कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी।❜❜
----------------------------------------------------------------
Sad Status for Girls
❝हिचकियाँ कहती हैं कि तुम याद करते हो,
पर बात नहीं करोगे तो एहसास कैसे होगा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हर नज़र में मुमकिन नहीं है,बेगुनाह रहना,
कोशिश करता हूँ कि ख़ुद की नज़र में बेदाग रहूँ।❜❜
----------------------------------------------------------------
सैड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ पार्टनर
❝परायों को अपना बनाना उतना मुश्किल नहीं,
जितना अपनों को अपना बनाए रखना।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तेरे दिल का मेरे दिल से, रिश्ता अजीब है,
मीलों की दूरियां, और धड़कन करीब है।❜❜
----------------------------------------------------------------
फेसबुक सैड स्टेटस
❝आँखो की नजर से नही हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम आपका दीदार करते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मैं खुद हैरान हूं की तुझसे इतनी मोहब्बत क्यूं है मुझे,
जब भी प्यार शब्द आता है चेहरा तेरा ही याद आता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
New Sad Status in Hindi
❝हम भी दरिया है, हमे अपना हुनर मालूम हे,
जिस तरफ भी चल पडेंगे, रास्ता हो जायेगा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝रब करे मेरी यादों में तुम कुछ यूँ उलझ जाओ,
मैं तुमको यहाँ सोचूँ और तुम वहाँ समझ जाओ।❜❜
----------------------------------------------------------------
ShareChat sad status
❝कोई कुछ कहता नही मुझसे आज कल,
लगता है इश्क़ के मारे हम बेकार हो गए हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बड़ी ही खूबसूरत शाम थी वो तेरे साथ की,
अब तक खुशबू नहीं गई मेरी कलाई से तेरे हाथ की।❜❜
----------------------------------------------------------------
Love उदास sad स्टेटस
❝ये ज़माना जल जायेगा किसी शोले की तरह,
जब मेरे हाथ की उँगली में तेरे नाम की अँगूठी होगी।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝यूं ही ख़्यालों में चले आया करो,
ना पकड़े जाने का खतरा, ना जाने की जल्दी।❜❜
----------------------------------------------------------------
Alone Status
❝वहाँ तक तो साथ चलो, जहाँ तक साथ मुमकिन है,
जहाँ हालात बदल जाएँ, वहाँ तुम भी बदल जाना।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝खामोशीया कर दे बया तो अलग बात हे,
कुछ ददँ ऐसे हैं जो लफजो मे उतारे नही जाते।❜❜
----------------------------------------------------------------
Bewafa Status
❝तलब ऐसी कि सांसों में समा लूं तुझे,
किस्मत ऐसी कि देखने को मोहताज हूं तुझे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मत हटाया करो लटो को गालों से यूँ,
सीधा सा दिल मेरा बेईमान होने लगता हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कुछ धुआँ भी है, थोड़ा शोर भी है,
सिर्फ इश्क़ ही क्यों, नशें और भीं हैं।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box