sad whatsapp status 2022 | व्हाट्सएप सेड स्टेटस इन हिंदी
❝मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में, तू जरा हिम्मत तो कर,
खवाब बदलेगें हकीकत में तू ज़रा कोशिश तो कर।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝एक समंदर जो मेरे काबू में है,
और इक कतरा है जो संभलता नही,
एक जिंदगी है जो तुम्हारे बगैर बितानी है,
और इक लमहा है जो गुजरता नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
2022 Whatsapp Status
❝मेरी मोहब्बत की बस इतनी सी दास्ताँ हैं,
ये दिन यादों भरा है रात ख्वाबों भरी हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝आज उसने एक बात कह के मुझे रुला दिया,
जब दर्द बर्दाश्त नही होता तो मोहब्बत क्यों की।❜❜
----------------------------------------------------------------
Love Status 2022 New
❝दुनिया में सिर्फ दिल ही है,
जो बिना आराम किये काम करता है,
इसलिए उसे खुश रखो,
चाहे वो अपना हो या अपनो का।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝अदालत इश्क़ की होगी,मुकदमा मोहब्बत पर चलेगा,
गवाही मेरा दिल देगा,मुजरिम तेरा प्यार होगा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हंसकर देख लिया रोकर देख लिया,
किसी को पा कर खो के भी देख लिया,
प्यार भी किया और समझ भी लिया,
जिदंगी वही जी सकता है,
जिसने अकेला जीना सीख लिया।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बिना मतलब के दिलासे भी नहीं मिलते यहाँ,
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
शेयरचैट सैड स्टेटस
❝जींदगी मे कभी एसा भी सफ़र आता हैं,
जिसमे पाँव नही दिल थक जाता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कुछ क़िस्से दिल में कुछ काग़ज़ों पर आबाद रहे,
बताओ कैसे भूलें उसे जो हर साँस में याद रहे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝वो कहने लगी नकाब में भी,
पहचान लेते हो हजारों के बीच,
मेंने मुस्करा के कहा तेरी आँखों से,
ही शुरू हुआ था इश्क हज़ारों के बीच।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है,
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है,
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम,
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Sad whatsapp status
❝बड़े अजीब मुकाम पर है हमारा देश,
बेटीयाॅ गोल्ड़ के लिये जान लड़ा रही है,
बेटे गोल्ड़-फ्लैक से फेफड़े सड़ा रहे है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝भारी भारी चीज़े उठा लेता हूँ ,
लेकिन आज तक किसी का फ़ायदा नहीँ उठाया।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हजार शिकायतें है दिल में पर कहूँ किससे,
इधर दिल अपना तो उधर तुम अपने।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝सच को तमीज़ ही नहीं बात करने की,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
2022 ke Status
❝बादलो से कह दो जरा सोच समझकर बरसे,
अगर मुझे उसकी याद आ गयी,
तो मुकाबला बराबरी का होगा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बोल नहीं रहा इसका मतलब,
ये नहीं की भूल गया हूँ मैं,
मुझे ये देखना है की तुझे,
मेरी याद कितनी आती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ज़िंदा है अब भी मेरी डायरी में वो सभी पल,
जो अब तक हमने साथ में गुज़ारे भी नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हवा का रुख़ तो किसी पल बदल भी सकता है,
उस एक पल का ज़रा इंतिज़ार तुम भी करो।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box