sali ke liye shayari | साली के लिए शायरी
#कहाँ बजती हैं एक हाथ से ताली
अब पुरानी हो चुकी हैं मेरी घरवाली
इस बार होली पर रंग लगाने के लिए
मुझे चाहिये सिर्फ मेरी प्यारी साली!!!
----------------------------------------------------------------
#दीदी से पीछा छुड़ाने का मैं हल बता दूंगी ऐ
जीजा जी तुमको मैं जवानी का मजा चखा दूंगी!!!
----------------------------------------------------------------
#आज मेरे घर में फिर रौनक हैं लौट आई मेरे घर दिवाली
घर में कितना चहल-पहल हैं जबसे आई मेरे घर साली!!!!
----------------------------------------------------------------
#हुस्न तो दिया ऐ खुदा तुमने हाय इस काली
जुल्फों वाली को काश तुमने दिया होता दिल
भी हमारी इस प्यारी सी साली को!!!
----------------------------------------------------------------
Sali ke liye shayari
#हर किसी का दिल धडकता हैं देख कर
साली को दिल की बस यही तमन्ना होती
हैं काश ये होती दूसरी घरवाली!!!
----------------------------------------------------------------
#साली जी नजर मिलाके अदा से मुस्कुराती हो
क्या चोर हो तुम मुफ्त में दिल चुराती हो!!!
----------------------------------------------------------------
#घर से निकलना मुश्किल हो गया मेरा लोग चिढाते
हैं नाम लेकर तेरा मैं हूँ तुम्हारी छोटी साली मुझे प्यार
ना करोगे तो क्या बिगड़ेगा तेरा!!!
----------------------------------------------------------------
#साली का निचे देखकर हल्के से मुस्कुराना
कर जाता हैं कितने जीजो को दीवाना!!!
----------------------------------------------------------------
Jija sali shayari
#हर दिन उसकी याद मुझे इस कदर सताती हैं
यार हर वक्त बस साली ही याद आती हैं!!!
----------------------------------------------------------------
#तुम खा लो भले प्लेटों में लेकिन थाली की और बात हैं
तुम रहों फेकते भरे दाँव लेकिन खली की और बात हैं
तुम मटके पर मटके पी लो लेकिन प्याली का और मजा
पत्नी को हरदम रखो साथ लेकिन साली की और बात हैं!!!
----------------------------------------------------------------
#हमारी साली के नखरे भी अजीब हैं पास रहूँ तो
वो दूर भागती हैं जब बैठे रहते हैं किसी और
के पास तो छिप छिप कर हमें झाँकती हैं!!!
----------------------------------------------------------------
#जीजा बोला लडकियाँ पराया धन होती हैं पर लड़के
क्या होते हैं साली बोली एक नंबर के चोर जिनकी
नजर हमेशा पराये धन पर ही लगी होती हैं!!!
----------------------------------------------------------------
Sali shayri in Hindi
#साली जी आप गुफ्तगू की बात करते हो मुझे
तो आपका हम हम कहना भी अच्छा लगता हैं!!!
----------------------------------------------------------------
#अदा तो दिया ऐ खुदा तुमने जुल्फों वाली को
दे देते थोड़ी मोहब्बत इस मतवाली साली को!!!
----------------------------------------------------------------
#चाँदनी रात सनम चाँद निराला निकला
गए थे साली से मिलने सामने साला निकला!!!
----------------------------------------------------------------
#प्यार के कुचे से निकले हम तो ये जानकर
सामने खड़ी थी साली उसको बीबी मानकर!!!
----------------------------------------------------------------
Jija sali funny shayri
#किसी को साली मिलना और नटखटपन
बहुत कम लोगों को नसीब होता हैं!!!
----------------------------------------------------------------
#जीजा अपनी साली से बोला मैं बहुत बड़ा मुर्ख था
जो तुम्हारी बहन से शादी कर ली साली बोली हाँ और
अंधे भी जो बगल में खड़ी मैं नहीं दिखी आप को!!!
----------------------------------------------------------------
#दिलों में आरजू के दिए जलते रहेंगे आँखों से
आँसू निकलते रहेंगे आप शमा बनकर दिल में
रौशनी करना हम माँ बनकर पिघलते रहेंगे!!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box