Shayar Ki Shayari in Hindi | शायर की शायरी
चलो कुछ तूफ़ान भर लेते हैं
आरज़ू एक, तमाम भर लेते हैं,
मोहब्बत फिर कभी कर लेंगे हम
अभी तो बस बेवफाई का इल्जाम भर लेते हैं।
----------------------------------------------------------------
दुनिया का सबसे बड़ा शायर
एक ग़ज़ल तुम्हारे लिए जरूर लिखेंगे..
बे-हिसाब उसमे तुम्हारा कसूर लिखेंगे।
----------------------------------------------------------------
तुम उदास उदास से लगते हो,*
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की…
----------------------------------------------------------------
नए शायरों की शायरी
एक बार और देख कर आज़ाद कर दे मुझे ,
मैं आज भी तेरी पहली नज़र के क़ैद में हूँ ।
----------------------------------------------------------------
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते हैं हम...॥॥
:*:*:*:*♥
💖🌟🌟🌟💖🌟🌟🌟💖
----------------------------------------------------------------
जाने माने शायरों की शायरी
सामने बैठे रहो दिल❤ को करार आएगा..
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा..😍😍😍
💖🌟🌟🌟💖🌟🌟🌟💖
----------------------------------------------------------------
मुस्कुराहट के खेल में भी बाजी तुम ही मार लेते हो
कभी मुस्कुरा कर जिंदा करते हो
कभी मुस्कुरा कर मार देते हो
----------------------------------------------------------------
चुनिंदा शायरों की शायरी
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो!!
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है
----------------------------------------------------------------
तुम कहो तो हम तुम्हारी जिंदगी से ऐसे निकल जाये....
जैसे किसी गहरी चोट के बाद आँख से आँसूं.....
----------------------------------------------------------------
पुराने शायरों की शायरी
✍🏻✍🏻 जब "पूछती" है वो की "मीठे" में क्या "लेंगे" आप...!!
✍🏻✍🏻 तो कमबख्त ये "निगाहें" उनके "लबों" पर जा "ठहरती" है...!!
----------------------------------------------------------------
किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,
रूह को जिस्म से लेने फ़रिश्ते नहीं आते।
----------------------------------------------------------------
शायर नाम लिस्ट
मौहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती,, 💕💕
कम्बख़त मेरे ही दिल पे मेरी मरज़ी नहीं चलती ..💕💕💕💕
----------------------------------------------------------------
कलम जब तुमको लिखती है
दखल-अंदाजी फिर हम नहीं करते
----------------------------------------------------------------
Shayari for shayar in english
इस मोहब्बत की किताब के,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बरबाद हुए।
----------------------------------------------------------------
तमन्ना हो मिलने की तो,
बंद आँखों मे भी नज़र आएँगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नज़र आएँगे !!
----------------------------------------------------------------
Famous Shayar Ki Shayari in Hindi
"मेरे क़दमों में पूरी कायनात भी रख दी गई थी ….
.. ए “बेवफा
हमने तब भी तुम्हारी यादों का सौदा नहीं किया ."
----------------------------------------------------------------
रिश्ता उससे मेरा कुछ इस कदर बढ़ने लगा,
मैं उसे लिखने लगी और वो मुझे पढ़ने लगा !
----------------------------------------------------------------
उर्दू के मशहूर शायरों की शायरी
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ तो हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो!
----------------------------------------------------------------
Best Hindi Shayars in India
दिल में आया था वह बहुत से रास्तों से
जाने का रास्ता नहीं मिला तो दिल ही तोड़ दिया
----------------------------------------------------------------
फरेब थी हँसी उनकी हम आशिकी समझ बैठे,
मौत को ही हम अपनी ज़िंदगी समझ बैठे,
वो वक़्त का मज़ाक था या हमारी बदनसीबी,
जो उनकी दो बातों को मोहब्बत समझ बैठे।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box